Skip to main content

भावनात्मक दृश्य की शूटिंग के दौरान मेरी वास्तविक जीवन की भावनाएं सामने आ जाती हैं


सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स में दोहरी भूमिका निभा रहे श्रीधर वत्सर से बातचीत


मुम्बई। सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स में दोहरी भूमिका निभा रहे श्रीधर वत्सर से बातचीत में कई पहलुओं का खुलासा हुआ है। प्रस्तुत है बातचीत के अंश....


सवाल : सोनी सब  के बालवीर रिटर्न्स का हिस्सा बनने के लिए आप कितने उत्साहित थे?


उत्तर : मैं पहले भी बालवीर का हिस्सा रह चुका हूं और जब मुझे प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिर से बालवीर रिटर्न्स के लिए संपर्क किया गया, तो यह वैसा ही था जैसे मैं एक मिनी वेकेशन के बाद वापस लौट आया हूं। मैं बालवीर की काल्पनिक दुनिया में फिर से गोता लगाने के लिए रोमांचित हूँ जो बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ वापस लौटा है और जिसने मुझे काल लोक और वीर लोक की भव्य दुनिया से परिचित कराया। बालवीर रिटर्न्स बालवीर की यात्रा का एक पूर्ण मेकओवर है जहाँ दर्शकों को नए किरदारों और उनके उद्देश्यों से परिचित कराया जाता है। कहानी के आगे बढ़ने के साथ ही बालवीर भी बड़ा हुआ है और इसे देखने वाले दर्शक भी बड़े हुए हैं।


सवाल : डूबा डूबा और तौबा तौबा की दोहरी भूमिका निभाना कितना चुनौतीपूर्ण है?


उत्तर : यह काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि दोनों पात्र अलग-अलग हैं और कहानी में अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं, लेकिन साथ ही उनमें एक बात कॉमन है जोकि उनकी मासूमियत है। कई बार डूबा डूबा की भूमिका में भावनात्मक दृश्य की शूटिंग के दौरान मेरी वास्तविक जीवन की भावनाएं सामने आ जाती हैं। लेकिन एक अभिनेता के रूप में, मैं जल्द ही दोनों किरदारों में स्विच करने में सक्षम हूं। मैंने हमेशा तौबा –तौबा के चरित्र को निभाने का आनंद लिया है क्योंकि वह बेहद शरारती है लेकिन बालवीर रिटर्न्स के साथ, मुझे डूबा डूबा का चरित्र भी काफी दिलचस्प लगा है। डूबा-डूबा में कुछ मज़ेदार तकियाकलाम हैं जैसे 'समझे के नहीं' और इसके साथ ही उसका बदला हुआ रूप भी कुछ ऐसा है जो शो को दूसरे लेवल पर ले जाता है। 


सवाल : कलाकारों और क्रू के साथ बालवीर रिटर्न्स के सेट पर आपका अनुभव अब तक कैसा रहा है?


उत्तर : मैं वास्तव में सेट पर काफी एन्‍जॉय करता हूं। मेरा देव के साथ पहले से ही एक अच्छा रिश्ता है, क्योंकि हम दोनों ने बालवीर में पहले भी एक साथ काम किया है। हालांकि, सभी कलाकार और तकनीशियन दल के सदस्‍य काफी दोस्ताना हैं और ये सभी अद्भुत एक्टर्स हैं। आदित्य (भयमार) और अतुल (जबदाली) जैसे कलाकार मेरे अच्छे दोस्त हैं और अद्भुत दोस्त होने के अलावा, ये दोनों बेहद प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। मैंने बालवीर रिटर्न्स के पहले एपिसोड को देखा था, इसमें मैं पवित्रा (तिमांसा) के प्रदर्शन से व्यक्तिगत रूप से दंग रह गया था; वे एक श्रेष्ठ अदाकारा हैं। जिस तरह से हर कोई अपने किरदारों में डूब जाता है, वह बहुत प्रभावशाली है।


सवाल : आपके द्वारा पहले किए गए किसी भी शो से बालवीर रिटर्न्‍स अलग कैसे है?


उत्तर : बालवीर रिटर्न्स, एक फैंटेसी शो होने के नाते मेरे द्वारा किए गए दूसरे सभी शोज से बिलकुल अलग है। यह फैंटेसी और असली दुनिया का एक परफेक्ट मिश्रण है। इस शो को पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकता है। हालांकि छोटे बच्चों को यह बेहद पसंद आता है। साथ ही उन्हें काफी अच्छी बातों के लिए प्रेरित भी करता है। जब भी मैं बाहर जाता हूं तो यह काफी खूबसूरत एहसास होता है कि बच्चे मुझे मेरे किरदार से पहचानते हैं और मैं वास्तव में उनके ईमानदार विचारों की प्रशंसा करता हूं। यह बात मुझे बेहद खुशी देती है कि ये बच्चे किसी दिन बड़े हो जाएंगे और बालवीर रिटर्न्स के बारे में बात करेंगे । इससे जुड़ी सभी यादों को याद करते हुए वे इसे अपने बचपन के पसंदीदा शो के रूप में याद करेंगे ।


सवाल : आप 19 सालों से मनोरंजन उद्योग का हिस्सा रहे हैं और आपने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। फिल्मों की तुलना में टेलीविजन में काम करना कितना अलग है?


उत्तर : मैंने एक थिएटर कलाकार के रूप में कई वर्षों तक काम किया है और पिछले 10 सालों से मैं फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय हूँ। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री एक दूसरे से काफी अलग है। फ़िल्में पूरी तरह से पूर्व नियोजित होती हैं और इनका शेड्यूल काफी आसान होता है क्योंकि इसमें दिन में 1-2 शॉट्स ही देने होते है, आप एक फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं जो 2-3 घंटे लंबी होगी। हालांकि, टेलीविज़न इंडस्ट्री तेजी रफ्‍तार वाली है और काफी डिमांडिंग भी है क्योंकि इसमें आपको एक दैनिक शो की सभी जरूरतों को पूरा करना होता है। टीवी इंडस्ट्री में इंसान को काफी फुर्तीला और त्वरित होना चाहिए और हर दिन एक नई चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।


सवाल : सोनी सब  के साथ जुड़कर कैसा लगता है?


उत्तर : सोनी सब ने बालवीर के साथ और अब बालवीर रिटर्न्स के साथ मुझे देश में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान दिलाई है। मुझे दुनिया भर से युवाओं के कॉल आते हैं और वे मुझसे शो के बारे में पूछते हैं तथा हमारे शो के किरदारों और कहानी की सराहना करते हैं। सोनी सब ने मेरे लिए यह संभव कर दिया है और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा। मुझे सोनी सब  के सभी शो काफी अच्छे लगते हैं। बालवीर रिटर्न्स सबसे लोकप्रिय शो में से एक है।


श्रीधर वत्सर को डबल रोल में अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए देखिए बालवीर रिटर्न्स में, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे केवल सोनी सब पर!


 


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...