पैगामे अमन कांफ्रेंस का राजधानी में हुआ आयोजन


शहर में शांति सदभाना और भोपाल की गंगा जामनी तहजीब को बरकरार रखें


भोपाल । राजधानी में बुधवारा स्थित अफकार शादी हॉल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद के नेतृत्व में अयोध्या फैसले के मद्देनजर शहर में शांति सदभाना और भोपाल की गंगा जामनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए पैगामे अमन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।  जिसमे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, विश्व हिन्दू परिषद के खगेंद्र भार्गव एवं साध्वी कल्पना सहित वक्ताओं ने भोपाल शहर में पैगामे अमन कायम रखने पर अपने-अपने विचार रखे।  इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक शफीक अहमद, शहरयार अहमद, फरहाना खान,  हबीबा खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 


गोस मोहम्मद खान के हम ऋणी हैं : साध्वी कल्पना


विहिप नेता साध्वी कल्पना ने इस अवसर पर कहा कि इतिहासकार बताते हैं कि अगर जर्नल गोस मोहम्मद खान नहीं  होते तो झांसी की रानी को अंग्रेजों से  लोहा लेने में थोड़ा परेशानी आती। आजादी की लड़ाई में जर्नल गोस मोहम्मद खान का बहुत बड़ा योगदान है। आज हम उनके ऋणी हैं। सारा बुंदेलखंड गोस मोहम्मद खान को नमन करता है। 


हबीबा खान का हुआ सम्मान : 


पैगामे अमन कार्यक्रम के अवसर पर रानी झांसी लक्ष्मीबाई की  फौज के मुख्य अफसर रहे जर्नल गोस मोहम्मद खान के वंशजों में शामिल हबीबा खान को  सम्मानित किया गया । दरअसल जर्नल गोस मोहम्मद खान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के दाएं हाथ कहे जाते थे ।


Comments