-मातृशक्तियों ने बड़े धूमधाम से मनाया पर्व, गाये सावन के गीत
भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास रोड स्थिति शंकर गार्डन कॉलोनी की मातृशक्तियों ने हरीयाली तीज का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन कालोनी की श्रीमती भावना मीणा ने अपने घर पर ही रखा था। इस आयोजन की मुख्य अतिथि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर थी। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने विधायक श्रीमती गौर के साथ झूले का आनंद लिया एवं सावन के गीत गाए। इस दौरान सभी महिलाओं ने डांस किया और इंडोर गेम्स भी खेला। इस तरह एक शानदार पार्टी का आयोजन हुआ। कॉलोनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती सविता मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर भावना मीणा ने इंडोर गेम्स मे जीतने वाली मातृशक्तियों को पुरस्कार वितरित किए और सभी को सुहाग सामग्री भेंट की। इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर को बुके ओर चीकू का पेड़ भेंट किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती सविता मालवीय, भावना मीणा, नेहा गौर, गायत्री शर्मा, माया मिश्रा, मधुलिका अग्रवाल, प्रीति जैन, नीलम जैन, तृप्ति जैन, साधना शुक्ला, राजकुमारी चौकसे, करूणा धोत्रे, संध्या गुप्ता, मिसेज चौपड़े, आशी मीणा, मानसी मीणा, सुचि शर्मा धानी शर्मा, हेमलता सिंह, लीला पांडे, रचना राजपूत, शुभांगी चंदेल, शिरोमणि शर्मा आदि मातृशक्तयां उपस्थिति थी।
Comments