राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को मिला 9 लाख का पैकेज


भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की कम्प्यूटर साइंस की छात्रा अनमोल जैन को ट्रायडेंट समूह में 9 लाख रूपये के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। लुधियाना मुख्यालय वाली ट्रायडेंट कंपनी यार्न, बेड लिनेन, पेपर, केमिकल्स तथा कैप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी के उत्पाद 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किये जाते हैं। उल्लेखनीय है कि पढ़ने में तेज अनमोल ने हाल ही में अपना फाइनल सेमेस्टर 9.13 के एसजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया था। कंपनी द्वारा विगत दिनों आयोजित कैम्पस में अनमोल ने सिलेक्शन प्रक्रिया के सभी राउण्ड अच्छी तरह पास किये थे। राधारमण समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि तकनीकी एजूकेशन का क्षेत्र किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का आखिरी और करियर निर्माण का बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। ऐसे में सही शिक्षण संस्थान का चयन भविष्य की दशा और दिशा -दोनों ही को निर्धारित करने वाला होता है। अनमोल तथा मुकेश कुमार जैसे सफल विद्यार्थी इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं। हाल ही में मुकेश कुमार को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में बतौर रिसर्चर मोटे पैकेज पर नियुक्ति प्राप्त हुई थी। उनके समूह में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को उन स्किल्स में भी ढाला जाता है जो पढ़ाई समाप्ति के बाद तुरंत रोजगार में मददगार होते हैं। समूह का ध्यान सदैव अपने कोर्सेस और विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप बनाये रखने पर रहता है ताकि दोनों ही अपटूडेट रह सकें।   


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन