Skip to main content

भारतीय संप्रभुता के पुजारी सरदार वल्लभ भाई पटेल

 


147वीं जयंती पर विशेष

-डॉ राघवेंद्र शर्मा

भारत में अनेक महापुरुष हुए, जिन्होंने अपने कर्म और कृतित्व के आधार पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सशरीर भले ही हमारे बीच ना हों, लेकिन प्रत्येक भारतीय के मन और मस्तिष्क में उनका स्थान अक्षुण्ण बना हुआ है तथा बना रहेगा। यह बात इसलिए कही जा सकती है, क्योंकि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे महान नेता हैं, जो देश को सर्वथा ऊपर रखकर चलते थे। उनका यह प्रण था कि यदि राष्ट्र हित में प्राण और सम्मान भी त्यागने पड़ जाए तो व्यक्ति को बगैर सोच विचार किया यह कर गुजरना चाहिए। कहते हैं राजनेताओं की कथनी और करनी में अंतर होता है। लेकिन कृतित्व और कथन में भारी संतुलन ही सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य राजनीतिक जनों से अलग स्थापित करता है और उन्हें सर्वोच्च स्थान प्रदान करता है। उदाहरण के लिए हमें उस कालखंड को स्मरण करना चाहिए जब महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा हजारों लाखों प्राणों की आहुतियां देने के बाद देश आजाद हुआ और प्रधानमंत्री चुने जाने की बारी आई तो अधिकतम लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पक्ष में मतदान किया। पुरजोर आवाज के साथ यह मांग रखी गई कि देश की अखंडता, उसकी संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाना सर्वथा उचित रहेगा। लेकिन यह बात पंडित जवाहरलाल नेहरू को रास नहीं आई। क्योंकि वह मन ही मन स्वयं को आजाद भारत का भावी प्रधानमंत्री मान चुके थे। अपनी यह लालसा उन्होंने महात्मा गांधी के समक्ष भी राखी। यही कारण है कि जब अभिमत सरदार वल्लभ भाई पटेल के पक्ष में चला गया, तब महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल से कहा कि आप अपना नाम वापस ले लीजिए। अनसीन यह भी कहा गया कि आप स्वयं आगे बढ़कर नेताओं को समझाइए कि मैं स्वेच्छा से इस पद पर रहना नहीं चाहता। क्योंकि यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू अथवा महात्मा गांधी यह बात देश के कर्णधारों को कहते तो संभव है लोग बवंडर खड़ा कर देते और सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने हेतु हठ पर पड़ जाते। सरदार वल्लभभाई पटेल जब भली-भांति जान गए की पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बनने की है ठान चुके हैं और महात्मा गांधी को भी उन्होंने अपनी राजहठ में शामिल कर लिया है तब उन्होंने इस बात की चिंता सताने लगी कि यदि मैं प्रधानमंत्री पद हेतु प्रस्तुत होता हूं तो स्वतंत्रता की शुरुआत में ही नई सरकार के बीच भारी मतभेद ही नहीं बल्कि मनभेद भी उत्पन्न हो जाएंगे। यह देश और स्वदेशी सरकार के लिए कतई उचित नहीं रहेगा। यह सोच विचार कर सरदार वल्लभभाई पटेल उठे और उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुई पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम प्रधानमंत्री पद हेतु प्रस्तावित कर दिया। लिहाजा उनका कद आम जनता की नजरों में और बढ़ गया। इसी का नतीजा रहा की जन दबाव के चलते सरदार वल्लभभाई पटेल को उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री भी बनाना पड़ गया। एक नजरिये से देखा जाए तो उनका गृहमंत्री होना भी देश के लिए लाभदायक ही सिद्ध हुआ। उन्होंने अपने इस पद का सदुपयोग भारत गणराज्य को एकता के सूत्र में पिरोने हेतु जी जान से किया। फल स्वरुप राजशाही में बंटा हुआ यह भारत देश उनके भागीरथी प्रयासों से एक मजबूत गणराज्य में के रूप में स्थापित हो सका। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी के लिए भी जो संघर्ष किया वह एक लंबी कथा है। उसके लिए अच्छा खासा ग्रंथ लिखा जा सकता है। किंतु आज जब उनकी जयंती है तब मुझे लगा कि सरदार और लौह पुरुष होने का मतलब क्या होता है, यह पक्ष सुधीजन पाठकों के पास अवश्य पहुंचना चाहिए। अतः इस पावन दिवस की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। हम प्रेरणा लें कि जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिए, वही कार्य हम सभी भारतवासियों को भी करना चाहिए। संयोग वश  प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में हम सरदार से सीख ले सकते हैं। हम जो भी निर्णय लें, वह अल्पकालिक लाभ और प्रलोभनों से हटकर देश हित, राष्ट्रहित, भारतीय संप्रभुता, उसकी एकता और अखंडता के हित में होना चाहिए। यदि हम लोकतंत्र के पावन पर्व में इस भावना के साथ मतदान रूपी आहुति दे पाए, तो हमारा यह प्रयास सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों पर एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

-लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।। लेकिन यह बात पंडित जवाहरलाल नेहरू को रास नहीं आई। क्योंकि वह मन ही मन स्वयं को आजाद भारत का भावी प्रधानमंत्री मान चुके थे। अपनी यह लालसा उन्होंने महात्मा गांधी के समक्ष भी राखी। यही कारण है कि जब अभिमत सरदार वल्लभ भाई पटेल के पक्ष में चला गया, तब महात्मा गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल से कहा कि आप अपना नाम वापस ले लीजिए। अनसीन यह भी कहा गया कि आप स्वयं आगे बढ़कर नेताओं को समझाइए कि मैं स्वेच्छा से इस पद पर रहना नहीं चाहता। क्योंकि यदि पंडित जवाहरलाल नेहरू अथवा महात्मा गांधी यह बात देश के कर्णधारों को कहते तो संभव है लोग बवंडर खड़ा कर देते और सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने हेतु हठ पर पड़ जाते। सरदार वल्लभभाई पटेल जब भली-भांति जान गए की पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बनने की है ठान चुके हैं और महात्मा गांधी को भी उन्होंने अपनी राजहठ में शामिल कर लिया है तब उन्होंने इस बात की चिंता सताने लगी कि यदि मैं प्रधानमंत्री पद हेतु प्रस्तुत होता हूं तो स्वतंत्रता की शुरुआत में ही नई सरकार के बीच भारी मतभेद ही नहीं बल्कि मनभेद भी उत्पन्न हो जाएंगे। यह देश और स्वदेशी सरकार के लिए कतई उचित नहीं रहेगा। यह सोच विचार कर सरदार वल्लभभाई पटेल उठे और उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुई पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम प्रधानमंत्री पद हेतु प्रस्तावित कर दिया। लिहाजा उनका कद आम जनता की नजरों में और बढ़ गया। इसी का नतीजा रहा की जन दबाव के चलते सरदार वल्लभभाई पटेल को उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री भी बनाना पड़ गया। एक नजरिये से देखा जाए तो उनका गृहमंत्री होना भी देश के लिए लाभदायक ही सिद्ध हुआ। उन्होंने अपने इस पद का सदुपयोग भारत गणराज्य को एकता के सूत्र में पिरोने हेतु जी जान से किया। फल स्वरुप राजशाही में बंटा हुआ यह भारत देश उनके भागीरथी प्रयासों से एक मजबूत गणराज्य में के रूप में स्थापित हो सका। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी के लिए भी जो संघर्ष किया वह एक लंबी कथा है। उसके लिए अच्छा खासा ग्रंथ लिखा जा सकता है। किंतु आज जब उनकी जयंती है तब मुझे लगा कि सरदार और लौह पुरुष होने का मतलब क्या होता है, यह पक्ष सुधीजन पाठकों के पास अवश्य पहुंचना चाहिए। अतः इस पावन दिवस की सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। हम प्रेरणा लें कि जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश हित को ध्यान में रखकर निर्णय लिए, वही कार्य हम सभी भारतवासियों को भी करना चाहिए। संयोग वश  प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी चल रहे हैं। ऐसे में हम सरदार से सीख ले सकते हैं। हम जो भी निर्णय लें, वह अल्पकालिक लाभ और प्रलोभनों से हटकर देश हित, राष्ट्रहित, भारतीय संप्रभुता, उसकी एकता और अखंडता के हित में होना चाहिए। यदि हम लोकतंत्र के पावन पर्व में इस भावना के साथ मतदान रूपी आहुति दे पाए, तो हमारा यह प्रयास सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों पर एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।



(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...