मुम्बई। सोनी सब के तेनाली रामा में बुद्धि, चतुराई और हास्य के प्रतीक, प्रमुख महान किरदार पंडित रामा कृष्णा उर्फ (कृष्ण भारद्वाज) वापस आ गया है। सोनी सब के इस ऐतिहासिक फिक्शन शो लीप के 25 सालों के बाद शो में कई नये रंग शामिल किये गये हैं। इस शो का लुक पूरी तरह बदल गया है और रामा के बेटे भास्कर की बड़ी ही दिलचस्प रूप से एंट्री हुई है, लेकिन रामा कृष्णा कहां है। आखिर इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। बेहद पसंद किया गया यह किरदार जल्द टेलीजिवन की शोभा बढ़ाने वापसी करने वाला है। वैसे उसके आने से इस कहानी में बहुत ही कमाल का ट्विस्ट आयेगा। पहले इस लीप की वजह से शो में दर्शकों को विजयनगर का एक बिलकुल ही नया अवतार देखने को मिला था, साथ ही कुछ नये किरदार भी जोड़े गये। इस शो को अपने बदले हुए रूप के कारण काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। यह शो पंडित रामा कृष्णा उर्फ रामा की शानदार कहानियों के सफर पर लेकर जाने वाला है।
भास्कर (कृष्णा भारद्वाज) जो कि अपने परिवार को एक साथ लाने के मिशन पर है। विजयनगर आने वाले दिन से अपने पिता रामा को ढूंढ रहा है। भास्कर को संदेह है कि रामा के गायब होने के पीछे काफी बड़ा षड्यंत्र है। जल्द ही रामा के गायब होने के पीछे का रहस्य खुलने वाला है, जो कि निश्चित रूप से दर्शकों को टेलीविजन के दिलचस्प सफर पर लेकर जायेगा। क्या वह सचमुच वापस आयेगा। रामा कहां है। उसके लौटने के बाद क्या होने वाला है।
पंडित रामा कृष्णा और भास्कर की दोहरी भूमिका निभा रहे, कृष्णा भारद्वाज कहते हैं, तेनाली रामा में बड़ा रोमांचक बदलाव आने वाला है और रामा की वापसी पर लोगों की प्रतिक्रिया का मुझे बेसब्री से इंतजार है। रामा का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और यदि भूमिका मुझे दोबारा निभाने का मौका मिलता है तो मुझे काफी खुशी होगी। भास्कर, पंडित रामा कृष्णा को लेकर हमारे दर्शकों के मन में काफी सारे सवाल हैं। आगे आने वाले एपिसोड्स घटनाओं में हुए बदलाव का रहस्य खोलेंगे।
देखिये, अपने चहेते पंडित रामा कृष्णा को तेनाली रामा में वापसी करते हुए। ठहरिये, क्या वाकई उसकी वापसी होने वाली है। और अधिक जानने के लिये देखते रहिये, तेनाली रामा, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर।
Comments