-गांधी जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
इंदौर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 से वर्षगांठ के अवसर पर वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए l इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था लेखन एवं निर्देशन। डॉ राजीव शुक्ला द्वारा लिखित एवं निर्देशित " विचारों में गांधी " नामक नाटक का मंचन किया गया l इस नाटक के साथ ही हिंसा बनाम अहिंसा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता एवं साहित्य में गांधी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख शिक्षाविद डॉ थॉमस मैथ्यू ,पूर्व निर्देशक एनआईटी मुंबई, विशेष अतिथि डॉ पी के चुंगन वरिष्ठ प्रोफेसर निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद थे l
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विचारों में गांधी नामक नाटक में मुख्य भूमिका रजत जड़ियां (गांधी) शिवानी शिंदे महिला नेत्री, निधि जैन, आयुषी कृपलानी, श्वेता साहू ,श्वेता अकोलकर, एसएस वर्धन, हर्षिता मंडलोई, संस्कृति, प्रियांशी, नीलम, सौरभ ठाकुर, आकाश अग्रवाल, दुर्गेश, आयुष बर्वे, अनुराधा, चंद्रकांत, दीपेश एवं नाट्य मंचन को संगीत दिया ऋषभ पारे ने l
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments