-गांधी जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
इंदौर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 से वर्षगांठ के अवसर पर वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए l इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था लेखन एवं निर्देशन। डॉ राजीव शुक्ला द्वारा लिखित एवं निर्देशित " विचारों में गांधी " नामक नाटक का मंचन किया गया l इस नाटक के साथ ही हिंसा बनाम अहिंसा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, भजन प्रतियोगिता एवं साहित्य में गांधी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख शिक्षाविद डॉ थॉमस मैथ्यू ,पूर्व निर्देशक एनआईटी मुंबई, विशेष अतिथि डॉ पी के चुंगन वरिष्ठ प्रोफेसर निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद थे l
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विचारों में गांधी नामक नाटक में मुख्य भूमिका रजत जड़ियां (गांधी) शिवानी शिंदे महिला नेत्री, निधि जैन, आयुषी कृपलानी, श्वेता साहू ,श्वेता अकोलकर, एसएस वर्धन, हर्षिता मंडलोई, संस्कृति, प्रियांशी, नीलम, सौरभ ठाकुर, आकाश अग्रवाल, दुर्गेश, आयुष बर्वे, अनुराधा, चंद्रकांत, दीपेश एवं नाट्य मंचन को संगीत दिया ऋषभ पारे ने l
मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...
Comments