Skip to main content

एंजेल ब्रोकिंग ने लॉन्च किया इन्वेस्टर एजुकेशन प्लेटफार्म "स्मार्ट मनी"



ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट अब क्यूरेटेड मॉड्यूल, वर्कशॉप, सर्टिफिकेशन और बहुत कुछ के साथ बेहद आसान 

मुंबई। व्यापार और निवेश की कला में महारत हासिल करना अब बहुत आसान हो गया है। एंजेलब्रोकिंग ने अपनी तरह का पहला इन्वेस्टर एजुकेशन प्लेटफॉर्म 'स्मार्टमनी' लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड मॉड्यूल, वर्कशॉप्स, सर्टिफिकेशन, लाइव सेशन और क्विज़ के साथ खुद सीखने का अवसर देता है। स्मार्ट मनी सीखने को मजेदार बनाने के नजरिये से बना है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। स्मार्ट मनी में तीन व्यक्तियों अर्थात् 'बिगिनर', 'निवेशक' और 'ट्रेडर' पर केंद्रित सामग्री उपलब्ध कराई गई है। ये व्यक्ति वर्तमान में 10 मॉड्यूल और 100 अध्यायों को कवर करते हैं, जो निवेश की मूल बातों से लेकर फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस तक हर चीज को गहराई से बताते हैं। व्यावहारिक उदाहरण, बैज और सर्टिफिकेट्स के साथ यह शिक्षण अधिक आकर्षक हो जाता है। स्मार्ट मनी प्रत्येक अध्याय के अंत में क्विज़ के साथ उपलब्ध कराई गई है और प्रमुख शब्दों को आसानी से याद करने में मदद के लिए ग्लॉसरी के साथ आता है।

आप तीन-स्टेप वाली सरल साइन-अप प्रक्रिया के बाद प्लेटफॉर्म पर खुद को नामांकित कर सकते हैं। बस एक-टैप रजिस्ट्रेशन (गूगल या फेसबुक के जरिए) करें और अपने 'फोकस क्षेत्रों' और 'लक्ष्यों' को परिभाषित करें। स्मार्ट मनी प्लेटफॉर्म फिर आपकी प्रवीणता और जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम शुरू करेगा। एंजेल ब्रोकिंग आपको अपने मित्रों और परिवार के बीच प्लेटफॉर्म को रैफर कर दिलचस्प पुरस्कार हासिल करने मेंस क्षम बनाता है।

इस विकास पर बोलते हुए एंजेल ब्रोकिंग के सीएमओ प्रभाकर तिवारी ने कहा, “भारत आज एक दिलचस्प स्थिति में है, जिसमें अधिक से अधिक लोग शेयर बाजार में शामिल हो रहे हैं। उन्हें यह जानने की जरूरत है कि वे किस दिशा में आगे बढ़ें और ज्यादा से ज्यादा जानें। स्मार्ट मनी प्लेटफॉर्म के साथ हमने ठीक यही किया है। यह प्लेटफॉर्म लोगों को शिक्षित करते हुए एक पर्सनलाइज्ड अप्रौच रखता है और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है। यह सहज उपयोगकर्ता अनुभव है और इसका लाभ पहली बार निवेशकों और अनुभवी ट्रेडर्स द्वारा समान रूप से उठाया जा सकता है। हमारा मानना है कि स्मार्ट मनी लोगों को सोच-समझकर निवेश निर्णय लेने से बेहतर रिटर्न हासिल करने में मदद करेगी। ”

एंजेल ब्रोकिंग के सीईओ श्री विनय अग्रवाल ने कहा, “किसी भी संपन्न निवेशक की यात्रा में वित्तीय शिक्षा प्रमुख तत्व है। आज भारत टियर-2 शहरों, टियर-3  शहरों और उससे परे खुदरा निवेशकों की बढ़ती संख्या देख रहा है। एंजेल ब्रोकिंग में हम अपने ग्राहकों के अधिकतम सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं और इसी दिशा में स्मार्ट मनी प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर रहे हैं। हमारे ट्रेडर्स के कौशल को चमकाने के अलावा यह पहली बार मिलेनियल निवेशकों को डीआईवाय फैशन में संपत्ति बनाने में सक्षम करेगा। हमें विश्वास है कि प्लेटफॉर्म अपने इच्छित उद्देश्य को प्राप्त करेगा।”  

एंजेल ब्रोकिंग सक्रिय ग्राहकों के मामले में भारत में चौथा सबसे बड़ा ब्रोकिंग हाउस है। यह वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपने अत्याधुनिक और ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण के कारण 1.5 लाख से अधिक अधिग्रहण का मासिक औसत आकर्षित कर रहा है।

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के बारे में :

एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड (एबीएल) एनएसई पर सक्रिय ग्राहकों के मामले में भारत में सबसे बड़े खुदरा ब्रोकिंग हाउसों में से एक है। एबीएल एक प्रौद्योगिकी-नेतृत्व वाली वित्तीय सेवा कंपनी है जो ब्रांड "एंजेल ब्रोकिंग" के तहत अपने ग्राहकों को ब्रोकिंग और एडवायजरी सेवाएं, मार्जिन फ़ंडिंग, शेयरों के विरुद्ध लोन और वित्तीय उत्पाद वितरण प्रदान करती है। ब्रोकिंग और संबद्ध सेवाओं की पेशकश (i) ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म और (ii) 11,000 से अधिक अधिकृत व्यक्तियों के नेटवर्क के माध्यम से की जाती है। एबीएल में एंजेल ब्रोकिंग मोबाइल एप्लिकेशन के 5.7 मिलियन से अधिक डाउनलोड और एंजेल बीईई मोबाइल एप्लिकेशन के 1.0 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं, जो ग्राहकों को डिजिटल रूप से सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाते हैं। हमारे ग्राहक भारत में लगभग 96.8% या 18,635 पिन कोड्स में निवास करते हैं।  30 सितंबर 2020 तक एबीएल ग्राहक संपत्ति में 192,830 मिलियन रुपए और 2.7 मिलियन से अधिक परिचालन ब्रोकिंग खातों का प्रबंधन करता है।


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...