भोपाल । जनता कांग्रेस महिला मोर्चा राष्ट्रीय प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी भावना संगेलिया ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार पर निशाना साधते हुये प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को शून्य करार देते हुए पुलिस तथा लॉ एंड आर्डर की कड़ी निंदा की है । सुश्री भावना ने विदिशा जिले के ओलीजा गांव में खेत पर काम कर रही 70 वर्षीय वृद्धा के साथ हुए दुष्कर्म के उपरांत हत्या घटना का कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होना बताया है।
भावना संगेलिया ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं की शिकायतों के निवारण ना होना, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों का विभाग के भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालना यह एक आम पहचान बन चुकी है मामा सरकार की पुलिस की । जनता कांग्रेस इस दुराचार और सरकार के ढुलमुल रवैय्यों की कड़ी निंदा करते हुये अपराधीयों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है । साथ ही राज्य भर में महिलाओं द्वारा हजारों लंबित भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मचारी अधिकारियों के विरूद्ध की गयी शिकायतों का तत्काल निवारण करने का आदेश मुख्यमंत्री जारी करें।
Comments