भोपाल । जनता कांग्रेस महिला मोर्चा राष्ट्रीय प्रभारी एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी भावना संगेलिया ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार पर निशाना साधते हुये प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को शून्य करार देते हुए पुलिस तथा लॉ एंड आर्डर की कड़ी निंदा की है । सुश्री भावना ने विदिशा जिले के ओलीजा गांव में खेत पर काम कर रही 70 वर्षीय वृद्धा के साथ हुए दुष्कर्म के उपरांत हत्या घटना का कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद होना बताया है।
भावना संगेलिया ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं की शिकायतों के निवारण ना होना, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों का विभाग के भ्रष्टाचारों पर पर्दा डालना यह एक आम पहचान बन चुकी है मामा सरकार की पुलिस की । जनता कांग्रेस इस दुराचार और सरकार के ढुलमुल रवैय्यों की कड़ी निंदा करते हुये अपराधीयों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है । साथ ही राज्य भर में महिलाओं द्वारा हजारों लंबित भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मचारी अधिकारियों के विरूद्ध की गयी शिकायतों का तत्काल निवारण करने का आदेश मुख्यमंत्री जारी करें।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments