असंगठित श्रमिकों की संगठन विस्तार बैठक हुई


सतना । भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध असंगठित मजदूर संघ की बैठक विभाग प्रमुख राजपाल शर्मा के मार्गदर्शन मे असंगठित संघ के संयोजक विनोद द्विवेदी एवं ग्रामीण किसान एवं कृषि मजदूर संघ के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 9 बढैया टोला में हुई।  बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। उपस्थित श्रमिकों ने सर्व सम्मति से फूलमती कोल को वार्ड का अध्यक्ष  एव्ं श्यामकली दाहिया को सचिव चुना गया। श्रमिकों ने बताया की जब से अमृत योजना की नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन पड़ी तब से गरीबों के लिए पेयजल की कोई सार्वजनिक व्यवस्था नहीं की गई। जब तक पूरा संपत्ति कर न जमा होगा तो नल  कनेक्शन नहीं होगा।  नये कनेक्शन के लिए  एकमुश्त  कम से कम 4021 जमा करने पर ही होगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्बजनिक स्टैंड पोस्ट भी नही लगाए गए है।  कोरोना काल मे गरीब  मजदूर रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसी परिस्थिति में संपत्ति कर एवं  नए कनेक्शन के लिए एकमुश्त 4000 की व्यवस्था कैसे करे। संघ के पदाधिकारियों ने गरीबों मजदूरों को प्रशासन से पहल करने का आश्वासन दिया।   बैठक में अमिता तिवारी, पूजा यादव, सुनीता दहिया, श्यामकली दाहिया, श्यामकली कोल, शांति यादव, संजू पाल, निक्की कोल, जानकी गौड़, संध्या रावत, कोमल कोल, तुलसा, शकुंतला, श्यामा, प्रीति, कुंती, गुड़िया, कल्पना, रामबाई,  ललिता, रानी कोल आदि उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट