सतना । भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध असंगठित मजदूर संघ की बैठक विभाग प्रमुख राजपाल शर्मा के मार्गदर्शन मे असंगठित संघ के संयोजक विनोद द्विवेदी एवं ग्रामीण किसान एवं कृषि मजदूर संघ के जिला संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह राजू की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 9 बढैया टोला में हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। उपस्थित श्रमिकों ने सर्व सम्मति से फूलमती कोल को वार्ड का अध्यक्ष एव्ं श्यामकली दाहिया को सचिव चुना गया। श्रमिकों ने बताया की जब से अमृत योजना की नगर निगम क्षेत्र में पाइपलाइन पड़ी तब से गरीबों के लिए पेयजल की कोई सार्वजनिक व्यवस्था नहीं की गई। जब तक पूरा संपत्ति कर न जमा होगा तो नल कनेक्शन नहीं होगा। नये कनेक्शन के लिए एकमुश्त कम से कम 4021 जमा करने पर ही होगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्बजनिक स्टैंड पोस्ट भी नही लगाए गए है। कोरोना काल मे गरीब मजदूर रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसी परिस्थिति में संपत्ति कर एवं नए कनेक्शन के लिए एकमुश्त 4000 की व्यवस्था कैसे करे। संघ के पदाधिकारियों ने गरीबों मजदूरों को प्रशासन से पहल करने का आश्वासन दिया। बैठक में अमिता तिवारी, पूजा यादव, सुनीता दहिया, श्यामकली दाहिया, श्यामकली कोल, शांति यादव, संजू पाल, निक्की कोल, जानकी गौड़, संध्या रावत, कोमल कोल, तुलसा, शकुंतला, श्यामा, प्रीति, कुंती, गुड़िया, कल्पना, रामबाई, ललिता, रानी कोल आदि उपस्थित रहे।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments