-उम्र सिर्फ 7 साल, इंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई मॉडलिंग में फाइनल में अपनी जगह बना ली है
भोपाल। प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही राजधानी की एक नन्हीं कलाकार ने कर दिखाया है। दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई द्वारा आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिताइंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के फाइनल में जगह बना ली है। ऑल ओवर इंडिया में 30,000 से भी ज्यादा बच्चे सभी प्रदेश से भाग ले रहै हैं। अब जल्दी ही उसका फाइनल होने वाला है । पूरे मध्यप्रदेश से भोपाल की अदा सिंह फाइनल के लिए चुनी गई हैं।
खास बात यह है कि अदा सिंह 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग एंड मॉडलिंग कर रही हैं । अदा ने बहुत सारी शार्ट और विज्ञापन फिल्म में काम किया है और हर मॉडलिंग शो की विजेता रही है। जल्द ही वे बड़े पर्दे पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।
आने वाली फिल्म दुर्गावती एवं गिद्ध में वह अहम भूमिका निभा रही हैं । दुर्गावती 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है जिसमें वह अरशद वारसी एवं भूमि पेडणेकर के साथ नजर आएंगी।
7 साल की प्रतिभाशाली अदा सिंह का सपना सुपरस्टार बनने का है । वह कहती हैं कि उन्हें अपने पापा का सपना पूरा करना है और इसका पूरा श्रेय अपनी मां को देना चाहती हैं।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments