भोपाल की नन्हीं कलाकार अदा सिंह ने देश को किया गौरवान्वित


-उम्र सिर्फ 7 साल, इंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई मॉडलिंग में फाइनल में अपनी जगह बना ली है

भोपाल। प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ ऐसा ही राजधानी की एक नन्हीं कलाकार ने कर दिखाया है। दृष्टि एंटरटेनमेंट मुंबई द्वारा आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिताइंडियाज नेक्स्ट मास्टर्स किड्स के फाइनल में जगह बना ली है। ऑल ओवर इंडिया में 30,000 से भी ज्यादा बच्चे सभी प्रदेश से भाग ले रहै हैं। अब जल्दी ही उसका फाइनल होने वाला है । पूरे मध्यप्रदेश से भोपाल की अदा सिंह फाइनल के लिए चुनी गई हैं।
खास बात यह है कि अदा सिंह 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग एंड मॉडलिंग कर रही हैं । अदा ने बहुत सारी शार्ट और विज्ञापन फिल्म में काम किया है और हर मॉडलिंग शो की विजेता रही है। जल्द ही वे बड़े पर्दे पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं।
आने वाली फिल्म दुर्गावती एवं गिद्ध में वह अहम भूमिका निभा रही हैं । दुर्गावती 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है जिसमें वह अरशद वारसी एवं भूमि पेडणेकर के साथ नजर आएंगी।
7 साल की प्रतिभाशाली अदा सिंह का सपना सुपरस्टार बनने का है । वह कहती हैं कि उन्हें अपने पापा का सपना पूरा करना है और इसका पूरा श्रेय अपनी मां को देना चाहती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट