भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने हैरानी जाहिर की कि सुविख्यात अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा एक मंत्री के डिनर प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के कारण उनकी शूटिंग में बाधाएं उपस्थित की गईं। उससे मध्य प्रदेश की बदनामी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे ऐसे मंत्रियों को संयम की सीख दें जो अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने में अत्यंत अधीर होते हैं ।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता अपने संस्कारों को जानती है। उसने देश का कला नेतृत्व किया है और इस प्रदेश ने रवि शंकर जैसी प्रतिभायें देकर पूरे विश्व में सम्मान दिलाया है आज उसी प्रदेश में ऐसी अनूठी कलाकार के साथ किए गए इस व्यवहार से पूरे मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
मध्य प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता की तरफ से मुख्यमंत्री को विद्या बालन से माफी मांगनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की किसी भी सृजनशील गतिविधि में अपनी शक्ति दिखाने के लिए बाधाएं उपस्थित नहीं की जाएंगी।
स्मरण रहे कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के ऐसे कई मंत्रियों के असंयत व्यवहार की साक्षी रही है जिस पर रोक लगाकर प्रदेश के सम्मान की रक्षा करना जरूरी है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सरकार अगर प्रख्यात कलाकारों से क्षमा मांगती है तो इससे प्रदेश का नाम ऊंचा ही होगा और पहले से ही व्यापम, ई टेंडर, महिला उत्पीड़न,कुपोषण आदि से पहले ही बदनाम प्रदेश को कम से कम कला के क्षेत्र में बदनाम होने से बचाया जा सकेगा। सभी जानते हैं कि एक समय मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय कला सर्जना को नेतृत्व देता रहा है।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments