भोपाल। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि करके एक बार फिर से मोदी सरकार ने मोदी सरकार ने जनता को महंगाई की आग में झुलसा दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ाये जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया में क्रूड आयल की कीमतें घट रही हैं तब भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 0.65 डालर प्रति लीटर पेट्रोल है जबकि भारत में लगभग 1.3 डालर प्रति लीटर।यह सरकारी मुनाफाखोरी है। गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि यही कीमतें जब चुनाव होते हैं तो फिर कैसे स्थिर हो जाती हैं? सरकार आखिर जनता को धोखा क्यों देना चाहती है?
गुप्ता ने कहा कि पहले ही मंहगाई दर दौड़ लगा रही है ।थोक और खुदरा बाजार चड़ती पर हैं।दाल,तेल,सब्जी गरीब की पहुंच से बाहर हो रहे हैं ।ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमत वृद्धि आग में घी का काम करेगी।उन्होंने कीमतें घटाने की मांग करते हुए कहा कि अन्यथा शीघ्र ही भाजपा को प्रदेश व्यापी जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments