भोपाल । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के अधिकारियों को नगरीय विकास एवं पचायत निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी और निर्वाचन अधीक्षक शामिल हुए।
उप सचिव अरूण परमार ने कहा कि आयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिले के नगरीय निकाय और जनपद स्तर के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही चुनाव संबंधी जानकारी को गंभीरता से सुनें और अपनी शंकाओं का भी समाधान करें। श्री परमार ने नगरीय निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में बताया। उप सचिव श्रीमती अजीज शरसार जफर ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। अवर सचिव प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन व्यय के संबंध में बताया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स दीपक पाण्डेय और सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन प्रबंधन के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की शंकाओं का समाधान भी किया।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments