सतना । अखिल भारतीय ओबीसी महासभा जिला सतना म.प्र के तत्वावधान मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री,रजिस्टार भारत सरकार मुख्यमंत्री म.प्र के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की है कि जनगणना 2021 के कार्यक्रम मे ओबीसी के गणना का कालम जनगणना प्रशनावली मे नही है । जब तक ओबीसी के गणना का कालम 2021 के जनगणना प्रशनावली मे जोड़ नही दिया जाता तब तक सरकार द्धारा जनगणना 2021 के कार्यक्रम को स्थागित किया जाए । ज्ञापन देने ओबीसी के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेन्द्र सिहं, ओबीसी की कार्यकारी महिला प्रदेशाध्यक्ष रागिनी सिहं, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रावेन्द्र सिहं पटवारी, महासचिव सोहनी सिहं, रेनू सिहं पार्षद, सीमा सिहं, संतोष सिहं, विद्या सिहं, अर्चना सिहं, पुनीत पटेल, विजय सिहं, राकेश सेन, रमेश विश्वकर्मा, राजधर दाहिया, जीतेन्द्र प्रजापति, संतोष चौधरी, अशोक सिहं, विनोद सिहं, अजय सिहं, विपिन सिहं, गोपाल आदिवासी, कुर्बान मोहम्मद कई लोग मौजूद रहे ।
मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...
Comments