लापरवाही का ग्रीन सिग्नल पहुंचायेगा कोविड अस्पताल : सारिका घारू



- सर्तकता का रेड सिग्नल रोक सकेगा तीसरी लहर को
- जिन्हें कोविड पेशेन्ट के रूप में अस्पताल की यात्रा करना हो वे बिना मास्क के भीड़ भरे बाजार में घूमना आरंभ रखें

भोपाल। तीसरी लहर शीघ्र ही आपके घर आंगन पर आ रही है। रेलवे स्टेशन पर की जाने वाली उद्घोषणा के समान कोविड की तीसरी लहर को बुलावा देने की लापरवाही को बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक प्रयास के रूप में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि अप्रैल-मई माह की भयावहता को अधिंकांश लोग भूल चुके हैं। यहां तक कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वे सचेत नजर नहीं आ रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह लगने में अभी समय लगेगा। ऐसे में कोविड से बचाव के लिये मास्क का उचित प्रयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। सामाजिक दूरी के लिये बहुत जरूरी होने पर ही बाजार जायें। समूह में एकत्र होने के कार्यक्रम न करें। 

सारिका ने बताया कि जिस प्रकार रेलगाड़ी पिछले स्टेशन तक आने पर अगले स्टेशन पर पहली घंटी बज जाती है, ठीक उसी प्रकार कोविड की तीसरी लहर की घंटी बज चुकी है। अब तय करना है कि सावधानी बरत कर आने से रोकने के लिये रेड सिग्नल देना है या लापरवाही जारी रखकर अस्पताल पहुंचने के लिये ग्रीन सिग्नल।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट