पत्रकारों और उनके परिजनों का कोरोना होने पर इलाज कराएगी सरकार



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में लिया एक महत्वपूर्ण निर्णय

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब मध्यप्रदेश के सभी मीडिया के साथियों एवं मीडिया से जुड़े सभी कर्मियों और उनके परिवारजनों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी। इसमें मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य, अधिमान्य और गैर अधिमान्य को भी शामिल किया गया है। इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा । इतना ही नहीं मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी अब सरकार करेगी ।दरअसल सभी मीडिया के साथी करोना महामारी के काल में जन जागृति का धर्म निभा रहे है।मध्यप्रदेश में अधिमान्य और गैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को  पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है तथा पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । इसके तहत शासकीय अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है। अब प्रदेशभर के  प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सम्पादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी,  अधिमान्य या गैरअधिमान्य और उनके परिवार को कोविड का उपचार सरकार कराएगी ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित