Skip to main content

एचडीएफसी बैंक द्वारा 11 शहरों में युनाइट्स सांताकॉज का आयोजन

 


-एचडीएफसी बैंक युनाईट्स सांताकॉज, एक पहल जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए

मुम्बई। देश का प्रमुख निजी बैंक एचडीएफसी बैंक, 2020 के आख़िरी हिस्से को एक अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। एचडीएफसी बैंक युनाईट्स सांता कॉज़ नाम की इस गतिविधि में पश्चिम भारत के 11 शहर भाग ले रहे हैं ये हैं - मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, राजकोट, इंदौर, भोपाल और गोवा।

इस गतिविधि का उद्देश्य लोगों को कपड़े, खिलौने, किताबें और बहुत कुछ दान करने के लिए आमंत्रित करना है। इस अभियान के लिए दानदाताओं में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, उनके ग्राहक और सभी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। गतिविधि को बहुत सारा सहयोग, समर्थन और तारीफ़ मिल रही है। इन शहरों की विभिन्न एचडीएफसी बैंक शाखाओं में डोनेशन बॉक्स लगाए गए हैं और लोगों को शाखाओं में अपना सहयोग इनमें डालने के लिए कहा गया है। वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए यह अनुरोध किया गया है कि बॉक्स में डालने के पहले सामान को अच्छी तरह से साफ किया जाना चाहिए। एहतियाती उपाय के रूप में दान प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचने से पहले ये गिफ्ट्स के रूप में एक बार फिर से सैनीटाईज़ होगा। राउंड टेबल इंडिया ने एक एनजीओ पार्टनर के रूप में एचडीएफसी बैंक यूनाइट के साथ साझेदारी की है। एनजीओ इन सभी शहरों से एकत्रित सामान जरूरतमंद बच्चों के लिए ले जाएगा। 

एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने ने इस के बारे में कहा कि एचडीएफसी बैंक युनाईट्स सांताकॉज़ बहुत अच्छी पहल है। इस कठिन समय में हम समाज के लिए विशेष रूप से उन चीजों को लौटाते हैं जिन्हें वास्तव में इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। हम उन सभी दाताओं के आभारी हैं, जो इस कारण से आगे आये और हमारे साथ जुड़े। 11 शहरों में 500 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क के साथ, एचडीएफसी बैंक ने सुनिश्चित किया है कि इस सामाजिक कारण में सभी की अधिकतम भागीदारी हो।

इस कॉज के बारे में अधिक जानने के लिए एक नंबर +917000148835 डायल या सोशल मीडिया पर लॉग इन कर सकते हैं। वहाँ एक वेबसाइट है ।www.santacausedonation.com विशेष रूप से उस गतिविधि के लिए बनाया गया है जहाँ और विवरण उपलब्ध हैं। रेडियो मिर्ची भी एक मनोरंजन भागीदार के रूप में इस पहल का समर्थन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...