मिलावटी मिर्च -मसाला बाजार में खपाने की थी योजना, ऐसे फेर दिया पुलिस ने अरमानों पर पानी

 


बाजार में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था आरोपी, मसालों में रासायनिक कलर मिलाकर की जाती थी पैकिंग 

देवास।  स्थानीय पुलिस ने 15 लाख से अधिक मूल्य के 13 क्विंटल नकली मसाले एवं अन्य सामग्री बरामद कर मिलावटखोरों पर कार्रवाई की है। इस सम्बंध में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) किरण कुमार शर्मा के नेतृत्व में देवास पुलिस एवं खादय सुरक्षा विभाग देवास की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 13 क्विंटल सामग्री जप्त की गई जिसकी बाजार कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए है।

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) किरण कु  मार शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान शुक्रवारिया हाट स्थित दुकान से रमेश पिता चांदमल साहू निवासी शुक्रवारिया हाट देवास के कब्जे से मिलावटी मसाले जैसे लाल मिर्च, धानिया, हल्दी आदि मसाले लगभग 13 क्टिंवल कीमत 15 लाख 70 हजार 800 रुपए का नकली मिलवाटी माल जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रासायनिक नारंगी एवं लाल कलर मिलाकर उनकी पैकिंग कर पैकेट को बाजारों में उच्च दामों में सप्लाई करता था। खादय सुरक्षा विभाग देवास की टीम द्वारा विधिवत रूप से नमूना लेकर जप्त किया गया। इस आधार पर से थाना कोतवाली देवास पर अप.क्र .862 / 2020 धारा 272 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तार पूर्वक पूछताछ की जा रही है।

Comments