नब्बे रुपये के पेट्रोल पर 40 रुपये का टैक्स : पंकज सिंह



सीधी । आई टी एवं सोसल मीडिया जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि देश भर में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां सरकार 90 रू. के पेट्रोल पर 50 रू.का टैक्स आम जनता,गरीब मजदूर,वसूला जा रहा है आम जनता की जेब डाका डाला जा रहा है स्थित यह है कि मध्य प्रदेश में पैट्रोलियम पदार्थो पर बाकी राज्यों से एक रूपये से लेकर 4 रूपये तक अधिक दाम वसूले जा रहे हैं।

पंकज ने कहा सरकार को चहिए वह डीजल पेट्रोल पर वैट कम करे पेट्रोल और डीजल की दरे अंतरराष्ट्रीय डायनेमिक मैकनिज्म से तय होती है, लेकिन वैट और अन्य सेस लगाने के कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है। पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा सेस लग रहा है। एक लीटर पेट्रोल पर 50 रूपये टैक्स के रूप में चुकाना पड़ रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत महज 40 रूपये है सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल पर वैट और अन्य टैक्स कम कर सकती है। वहीं पर केंद्र सरकार का एक्साइज ड्यूटी भी जैसे ही अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें कम होती हैं एक्साइज ड्यूटी चुपचाप बढ़ा दी जाती है यह जनता के साथ अन्याय है और यह वही लोग हैं जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 140 डॉलर प्रति बैरल की कीमतें होने पर भी पेट्रोल ₹70 और डीजल ₹60 उपलब्ध कराए जाने पर सड़कों पर साइकिल से प्रदर्शन करते थे। अब तेल की कीमतें $60 प्रति बैरल पर भी इतने महंगे घर पर जनता को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जाता है।

Comments