समाजसेवी हबीबा की सजगता से बची युवती की जान


आत्महत्या करने जा रही थी युवती, नशे में थी धुत


भोपाल। अपने जीवन को हमेशा से दुसरों की भलाई के लिए समर्पित करने को अग्रसर रहने वाली राजधानी की जानीमानी समाज सेविका हबीबा खान की सजगता से आज एक युवती काल के गाल में समाने से बच गई। दरअसल  दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था की सचिव एवं रेड -रोज संस्था की अध्यक्ष भोपाल निवासी हबीबा खान को जानकारी मिली कि एक युवती नशे की हालत में राजधानी के कमला पार्क में बनी दीवारों पर चढ़ गई है। युवती पूरी तरह नशे में धुत थी। जो किशी भी समय उस दीवार से गिर सकती थी। हबीबा ने मामले की जानकारी मिलते ही वहां पहुचना मुनासिब समझा। उस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोग उस लड़की को तमाशबीन की तरह देख रहे थे। हबीबा के अनुसार जब उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उस युवती को नीचे उतारने को कहा तो वहां मौजूद लोगों ने यह कहकर उस युवती को उतारने से मना कर दिया कि हम युवती को हाथ नहीं लगाएंगे। तब हबीबा खान ने उन लोगों को समझाया कि आप जाइये मैं आप के पीछे आ रही हूं। आपको पुलिस कुछ नहीं कहेंगी। मैं हूं न। तब जाकर लोगों ने उस युवती को कमला पार्क की ऊंची दीवारों से गिरने से बचाया। उन्होंने खुद पुलिस को काल किया। पुलिस के पहुंचने से पहले उसको बचा लिया जबकि इसके बाद पुलिस वहां पहुंच पाई। हबीबा के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन