राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के पदाधिकारी सपाक्स में शामिल


भोपाल । सपाक्स पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी की उपस्थिति में राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपिन तिवारी उपाध्यक्ष प्रवेश द्विवेदी सहित कुछ कार्यकारिणी सदस्यों ने सपाक्स पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महामंत्री एसके ढिमोले ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कुलदीप सक्सेना राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय सचिव सुरेश शुक्ला, युवा पदाधिकारी प्रदीप मिश्रा, अनिकेश पांडे आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। विपिन तिवारी ने बताया कि जो समान विचारधारा वाले दल जातिगत आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में कार्य कर रहे हैं उनका अब ध्रुवीकरण हो रहा है। पूर्व में बीपीएल पार्टी के पदाधिकारी, अनारक्षित पार्टी के पदाधिकारी तथा अब राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के पदाधिकारी एकीकरण योजना के अंतर्गत सपाक्स पार्टी में शामिल हो रहे हैं। धीरे धीरे समान विचारधारा वाले अन्य राजनीतिक दल भी एक राजनीतिक दल के रूप में कार्य करेंगे। इस अवसर पर पार्टी में आने वाले पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि मिशन 2020 के अंतर्गत आरक्षण की समय सीमा बढ़ाने के विरुद्ध सभी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे तभी सफलता मिलेगी उन्होंने ऐसे सभी समान विचारधारा वाले संगठनों एवं राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे एक मंच पर आएं एवं मिशन 2020 के राष्ट्रव्यापी आंदोलन में भाग लें।


 


Comments