तीन तलाक पर कानून इस सदी का सबसे बड़ा सामाजिक सुधार : रश्मि


भाजपा नेत्री बोली, अब जनसंख्या नियंत्रण कानून का इंतिजार


भोपाल। देश में सती प्रथा, बाल विवाह जैसी कुप्रथा के बाद अब तीन तलाक पर कानून बन जाना  इस सदी का सबसे बड़ा सामाजिक सुधार कहा जायेगा। यह सिर्फ एक कानून ही नहीं पूरे भारतीय महिला समाज की विजय मानी जायेगी। यह कहना है, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रश्मि पाण्डेय । रश्मि ने एक ट्वीट कर राज्य सभा मे तीन तलाक  बिल पास होने को लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया है। रश्मि ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन तलाक बिल पास कराकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सदी के सबसे बड़े समाज सुधारक बन गए हैं। भाजपा नेत्री रश्मि पाण्डेय ने कहा कि  जिस कांग्रेस ने 1956 मे ही हिंदुओं की दूसरी शादी करने पर 7 साल की सजा का कानून बनाया था, आज उसी कांग्रेस को तीन तलाक कानून में मुस्लिम शौहर को 3 साल की सजा से आपत्ति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के बावजूद तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने व संवैधानिक रूप से देशव्यापी कानून बनने पर भारत सरकार को बधाई हो । अब मुस्लिम बहनों का तलाक के बाद हलाला के नाम पर शोषण नहीं किया जा सकेगा और शौहर लोग तीन बीवी, 30 बच्चे भी नहीं कर पाएंगे। रश्मि ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री को अब देश हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून का प्रारूप भी बनाना चाहिये जिसका इस देश की जनता को इंतजार है।


Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट