नखराली सावन महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त को


आयोजन में शामिल महिलाओं को सोने का टीका और चांदी के आकर्षक उपहार जीतने का सुअवसर


भोपाल। नव उद्भव थीम के साथ  हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी सभी सखी, सहेलियां, दीदीयां और भाभियों को नखराली के संग मस्ती धमाल करने का अवसर प्राप्त होगा।  इस आयोजन के दौरान नखराली के साथ आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को खुद को निखारने तथा अपना श्रृंगार कर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त होगा। उक्त जानकारी देते हुए नव उद्भव संस्था, भोपाल की अध्यक्ष रोहिणी शर्मा ने बताया कि आगामी माह के 10 तारीख को आयोजित हो रहे नखराली महोत्सव में मेंहदी प्रतियोगिता, पूजा थाली  सज्जा प्रतियोगिता जो राजस्थानी परिधान के साथ होगी, व्यंजन प्रतियोगिता में सलाद डेकोरेशन प्रमुख होगा, के साथ ही नखराली शो के तहत रजवाड़ी और भारत की रानियों का स्वरूप को रेखांकित करते परिधान पहनने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 5  सम्मान उन महिला बुटीक व पार्लर संचालिकाओं को दिया जाएगा  जो बच्चियों व महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहीं हैं। रोहिणी शर्मा ने बताया कि नखराली का आयोजन 10 अगस्त को वैभव मैरिज गार्डन कोलार थाने के सामने कोलार रोड़ भोपाल में सुबह 11 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में नृत्य संगीत के अम्बार के साथ मनोरंजन का भरमार होगा। 
रोहिणी शर्मा ने बताया कि चूंकि संस्था महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी सबल प्रदान करती आ रही है इसलिए आयोजन के दौरान कोई भी  सखी जो अपने व्यवसाय को वृहद रूप प्रदान करना चाहती हैं, उसे स्टाल भी प्रदान किया जाएगा। जिसे अति शीघ्र बुक करवा सकती हैं। इस स्टाल के लिए स्टॉल शुल्क 1000 प्रति स्टॉल रखा गया है। जबकि प्रतियोगिता शुल्क 200 प्रति प्रतियोगिता रखी गई है। आयोजन के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए भारती खरे, अनीता सुशीर, अर्चना डफाडे, प्रियंका पेगवार, संगीता साहू, मनोरमा तिवारी, ओमिता पार्थो दास, श्रुति सक्सेना, वीना सिंधु, नम्रता जैन, शिल्पी, ज्योति, ओपी शर्मा से भी जानकारी ली जा सकती है। नखराली में आयोजन में सभी सखी सहेलियों को मजेंटा (रानी ) रंग के भारतीय परिधानों में अपनी अपनी खूबसूरत उपस्थिति दर्ज करवाने और लजीज व्यंजनों के साथ  रंगारंग नृत्य और संगीत का लुफ्त उठाने की अपील की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन