एंजिल परिवार के सदस्यों ने राजपुष्पा स्कूल के बच्चों संग किया पौधरोपण


-कपड़े की थैली देकर बच्चों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक


भोपाल । पर्यावरण कैसे सुरक्षित रहे यह सिर्फ एक दिन नहीं रोज संकल्प करने से, खुद जागरुक होने तथा दूसरों को जागरुक करने से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा । यह प्रयास लगातार ऐंजिल परिवार कर रहा है । गुरुवार को राजधानी के राजपुष्पा स्कूल के बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर ऐंजिल वैलफेयर सोसाइटी ने पौधारोपण किया व कपडे के थैले बाँटे । तथा यह  संदेश दिया कि हमें पालीथीन का बहिष्कार करना है । एंजिला वेलफेयर सोसायटी की समता अग्रवाल ने इस अवसर पर मनीषा पवार का आभार माना जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आए थे, उनसे केक कटवाकर मुँह मीठा कराया जबकि नीतू ने सभी बच्चों को टाफी बाँटी । सोसायटी ने बैंक ऑफ इंडिया के वीके सिंह, यूको बैंक के संजय कुदेसिया और पार्षद मोनू गोहल का आभार जताया जिन्होंने अपना अमूल्य समय व आशीर्वाद बच्चों को दिया। इस अवसर पर समता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कीर्ति मलिक, श्रुति, कविता, बैजल,  प्रीति, शिखा गोहल, राशि तट्टे, रितु हूरा, कु. शुची अग्रवाल व शिवांश अग्रवाल आदि ने बच्चों को पौधों के रखरखाव व पानी बचाने आदि के बारे में समझाइश दी ।



Comments