टेक्सटाइल कंपनी ने 28 कर्मचारियों को गिफ्ट में दि‍या 1 बीएचके मकान



इन्दौर । मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर के पास इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर की टेक्सटाइल कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने 25000 रुपए तक वेतन पाने वाले अपने 28 कर्मचारियों का सपना पूरा करते हुए सभी को सागौर कुटी की टाउनशिप में 1 बीएचके रो हाउस गिफ्ट में दिए हैं। इस घर की पूरी कीमत कंपनी ही चुकाएगी और कंपनी के 28 कर्मचारियों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं।

दरअसल, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पहले एक योजना बनाई थी, जिसमें कर्मचारियों का सर्वे कर उनके सपने के बारे में पूछा गया था। इसमें लगभग सभी कर्मचारियों ने कहा था कि उनका सपना खुद के घर का है। इसके बाद कंपनी ने उनके यहां सात साल से ज्यादा समय से कम सैलरी में काम कर रहे और बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारियों का चुनाव किया, जिनके पास खुद का घर नहीं था। उन्हें कंपनी की ओर से घर की चाबी सौंप दी गई। ये गिफ्ट कंपनी के प्रेसीडेंट एसके चौधरी के पिता छोगमल चौधरी की जन्म शताब्दी के मौके पर दिया गया।

एसके चौधरी ने बताया कि हमारा मकसद कर्मचारियों को कंपनी से न केवल प्रोफेशनल बल्कि बल्कि इमोशनल तरीके से भी जोड़ना है। इसीलिए कंपनी के कर्मचारियों का सपना पूरा करना मेरा नैतिक दायित्व भी है, क्योंकि मेरे कर्मचारी ही मेरा गौरव हैं। यही वजह है कि विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले कर्मचारियों के 65 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना भी शुरू की गई है साथ ही 20 साल से सेवा दे रहे कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है। अपने घर का सपना पूरा होने के बाद कंपनी के कर्मचारी भावुक भी हो गए। ऐसे ही एक कर्चमारी राजेश प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि हम हमेशा सोचते थे कि हमारा खुद का घर हो, लेकिन इतनी कम सैलरी में ये मुमकिन नहीं था, कंपनी ने मेरा सपना पूरा कर दिया, इस बहुमूल्य तोहफे के लिए मैं कंपनी प्रबंधन को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन