मैत्री महोत्सव का सफल आयोजन




भोपाल। मैत्री महोत्सव का आयोजक समाज सेविका एवं लेखिका ओमिता पार्थो दास, सम्मानीय मित्र रश्मि, पुरुषोत्तम, दीपक पाटिल द्वारा शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रतिभा, सुधीर राजपूत, अजब सिंह, जयश्री  सियानंद एवं राजश्री वीडियो कॉल के माध्यम से सहभागी बने। सभी मित्रों ने अपना एवं परिवार का परिचय देने के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। साथ ही एक रेस्टोरेंट में साथ मिलकर भोजन भी ग्रहण किया। इस अवसर पर रश्मि द्वारा सभी मित्रों को डेरी मिल्क चॉकलेट गिफ्ट की गई। इसके पश्चात सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल गए और ग्रुप फोटो के माध्यम से कॉलेज दिनों को याद किया। सभी मित्रों ने पुनः एक साथ मिलने हेतु अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। भोपाल मित्रगण मैनेजमेंट टीम को इस सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाइयां दी गई।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट