होली से पहले निपटा लें जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक



भोपाल। अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जब तक उनमें कैश रहेगा, तबतक ही आप निकाल पाएंगे। दरअसल,  27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे, हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा। इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट