विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, सभी विधायक-मंत्री कोरोना टेस्ट कराएं



भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। इस दौरान उनके स्टाफ और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कोरोना का सैंपल दिया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि विधानसभा के सभी सदस्य भी अपना कोरोना टेस्ट कराएं और 15 मार्च से बिना मास्क और बिना थर्मल स्क्रीन के किसी भी व्यक्ति को सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बिना मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग के विधानसभा में एंट्री नहीं 

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कोरोना टेस्ट कराया, हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव निकला। प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में छुट्टियों के बाद 15 मार्च से फिर से विधानसभा लगेगी। 15 मार्च से विधानसभा में बिना मास्क और थर्मल स्क्रीन के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सभी दीर्घा में प्रवेश बिल्कुल बंद रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का कहना है कि विधानसभा सदस्य विजय लक्ष्मी साधौ और निर्णय डागा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी विधायकों से कहा गया है कि वह अपना खून टेस्ट कराएं।

कराएं कोरोना टेस्ट 

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अनुरोध किया है कि सभी अपने निश्चित स्थान पर ही रहें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। दरअसल एक बार फिर लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और विधानसभा के 2 सदस्य जिसमें कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ और निलय डागा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। विजयलक्ष्मी साधौ एक दिन पहले ही सदन में थी और कई लोगों के संपर्क में भी आई थी। जिसके बाद से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने खुद कोरोना का टेस्ट कराया। इसके साथ ही सभी सदस्यों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

Comments