देशभर में जनता कांग्रेस को नकार रही है : संगीता अग्रवाल



भोपाल। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के उप चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर अमरवाड़ा की जनता का आभार जताते हुए भाजपा महिला मोर्चा मैहर की जिला अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का समुचित सतत मार्गदर्शन और प्रबंधन की जीता है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए और आधुनिक भारत के निर्माण की सहभागी बनना चाहती है तो वहीं मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के समग्र सोच के साथ खड़ी हैं।  
संगीता अग्रवाल ने कहा है कि लोकसभा की हार से बौखलाई कांग्रेस चाहे जो कर ले, मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है । उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के सारे जतन अब बेकार जाएंगे क्योंकि पांच दशक से ज्यादा के कार्यकाल में कांग्रेस ने जनहित के एक भी काम नहीं किए। कांग्रेस का भांडा पूरी तरीके से फूट चुका है जनता की नजरों में यह पार्टी  गिर चुकी है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता के लिए कुछ नही किया। वह इतने सालों से यहां की जनता को सिर्फ वोटबैंक समझकर ठग रहे थे। इसकी वजह से छिंदवाड़ा की जनता ने लोकसभा के बाद उप चुनाव में भी कमलनाथ और कांग्रेस को आईना दिखाया है।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित