Skip to main content

गरबा : बाजारवाद का साधन नहीं, साधना का मर्म बनाएं


संदीप सिंह गहरवार


आज से नारी के शक्ति स्वरुप मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है।पूरे देश में आराधना के इस महापर्व को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही हैं या पूर्ण हो गई हैं। इस बार बारिश के चलते जरुर थोड़ा तैयारियों में व्यवधान आ रहा है। बारिश की वजह से कहीं झांकी बनाने में परेशानी आ रही है तो कहीं मूर्तियों का आकार पूर्ण करने में थोड़ी दिक्कत हुई है। इसके बाद भी सभी इस प्रयास में हैं कि आज तक सभी तैयारी पूर्ण हो जाय। शारदेय नवरात्रि के प्रारंभ होते ही शहरों और कस्बों में देवी आराधना के नाम पर गरबा करने का चलन इन दिनों आम हो गया है। अब तो ऐसा प्रतीत होने लगा है कि भारतीय धर्म और दर्शन में मां दूर्गा की अराधना का यह पर्व भक्ति से ज्यादा उपभोक्तावाद की प्रतिस्पर्धा में शुमार हो गया है। सात साल से लेकर सत्तर साल तक की उम्र के प्रतिभागी इन गरबा के आयोजनों में भागीदारी करते देखे जाते हैं।


देश के गुजरात राज्य से प्रारंभ हुआ देवी की अराधना का यह पर्व आजकल अराधना की जगह पूरी तरह नारी देह का प्रदर्शन के साथ-साथ श्रंगाररुपी प्रतिस्पर्धा का विकट रस्वरुप बन चुका है। बिडंबना यह है कि जिस समाज को इसके विकृत और बिगड़ते स्वरुप का विरोध कर उसमें सुधारात्मक प्रयास की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, वह स्वयं उसी का हिस्सा बन गया है। हालत इस कदर बिखराव की ओर है कि अब यह उसी समाज का जीवन स्तर बन गया है। गरबा पहले भक्ति का स्वरुप हुआ करता था, आज पूरी तरह से बाजारवाद की गिरफ्त में आ चुका है। अब भक्ति का स्थान श्रंगारिता ने ले लिया है। इस महापर्व में जहां संयम की साधना होती थी वहीं आज यह पूरी तरह असंयमित और फूहड़़ हो गया है। आराधना के नाम पर मिली खुली छूट का फायदा भले ही हमारे सभ्य समाज ने नहीं उठाया हो पर उपभोक्तावादी बाजार ने भरपूर उठाया है। नौ दिन के इस उल्लास रुपी पर्व में हमें इस बात की चिंता भले ही न हो की कितना और किस प्रकार का जप-तप करना है पर इस बात की चिंता जरुर देखी जा रही है कि गरबे की तैयारी में परिधान किस प्रकार का तय करना है। मां दुर्गा की अराधना से कहीं ज्यादा गरबा देखने आये तथा गरबे में प्रतिभागी सहकर्मी के सामने खुद को कितना आकर्षक बना सके, इस बात की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। आज इस 
उपभोक्तावादी आयोजन से हमारी डूबती जा रही संस्कृतिक 
संस्कारों को बचाने की महती आवश्यकता है। यदि हमने अपने बच्चों के सामने देवी आराधना रुपी महापर्व का सही स्वरुप नहीं रखा तो समाज में स्त्री को देवी के रुप में पूजने की हमारी सनातन परंपरा पूरी तरह खत्म हो जायेगी। वर्तमान में स्त्री को लेकर समाज में जिस तरह की विकृति
मानसिकता अपना भयावह रुप ले चुकी है वह और बढ़ती जायेगी। हमारा आने वाला कल इस गरबे की भोग विलासिता को ही देवी आराधना समझ कर इसमें डूबता चला जायेगा।इसलिये यह आवश्यक है कि हम अपनी पीढ़ी के सामने पहले खुद फिर अपने परिजनों और बच्चों को धर्म का सही मर्म समझाएं। क्योकि शास्त्रों में भी लिखा है कि असत्य को देखकर उसका प्रतिकार न करना भी एक अपराध है। भले ही हम किसी भी प्रकार के उपभोक्तावादी और फूहड़ गरबे के आयोजन में  प्रतिभागी न हो पर उसे देखने जाना या अपने परिजनों को उसमें शामिल करने की अनुमति देना भी किसी अपराध से कम नहीं है। तो आइये हम संकल्प ले कि नवरात्रि महापर्व को हम भोग विलास से हटाकर सही मायने में देवी की अराधना पर्व बनाएंगे अन्यथा आने वाली पीढ़ी के हम गुनाहगार कहलाएंगे।
राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर ने लिखा है कि.......
'समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध है।
किंतु मौन हो जो बैठे हैं, समय 
लिखेगा उनके भी अपराध'।
 
संदीप सिंह गहरवार
पत्रकार, भोपाल
मो-9584049286


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...