नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा राज्यपाल पद की शपथ लेने के पश्चात् शिष्टाचार भेंट कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही राज्यपाल महोदया द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के बिल को पारित कराने के ऐेतिहासिक फैसले पर उन्हे बधाई दी। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में नक्सवाद की समस्या पर चर्चा की, जिस पर गृहमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजेंगे और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होने के नाते आपको भी अवगत कराया जायेगा। इस कार्ययोजना का क्रियांवयन शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से पालन हो इस पर आप विशेष ध्यान दें। गृहमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में प्रयास करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाएं दीं।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments