नक्सली समस्याओं को लेकर गृह मंत्री शाह से मिली राज्यपाल उईके


नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा राज्यपाल पद की शपथ लेने के पश्चात् शिष्टाचार भेंट कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही राज्यपाल महोदया द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के बिल को पारित कराने के  ऐेतिहासिक फैसले पर उन्हे बधाई दी। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में नक्सवाद की समस्या पर चर्चा की, जिस पर गृहमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजेंगे और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होने के नाते आपको भी अवगत कराया जायेगा। इस कार्ययोजना का क्रियांवयन शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से पालन हो इस पर आप विशेष ध्यान दें। गृहमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में प्रयास करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाएं दीं।


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन