नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा राज्यपाल पद की शपथ लेने के पश्चात् शिष्टाचार भेंट कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही राज्यपाल महोदया द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए हटाने एवं तीन तलाक के बिल को पारित कराने के ऐेतिहासिक फैसले पर उन्हे बधाई दी। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में नक्सवाद की समस्या पर चर्चा की, जिस पर गृहमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि नक्सलवाद की समस्या के निराकरण हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक कार्ययोजना बनाई गयी है, जिसको शीघ्र ही राज्य सरकार को भेजेंगे और गृह मंत्रालय के अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होने के नाते आपको भी अवगत कराया जायेगा। इस कार्ययोजना का क्रियांवयन शीघ्र एवं प्रभावी तरीके से पालन हो इस पर आप विशेष ध्यान दें। गृहमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याओं के समाधान करने की दिशा में प्रयास करने के लिए कहा और अपनी शुभकामनाएं दीं।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments