भोपाल । भगवान श्री गणेश बुद्धि के देवता है। कितना अद्भुत संयोग है कि जिस समय पृथ्वी पर भक्त जगह-जगह मन्दिरों में बुद्धि के देवता की भक्ति में लिप्त है। उसी समय ऐसे ही समय में हमारे बच्चों को अपने ज्ञान के प्रकाश से रोशन करने वाले शिक्षकों के सम्मान का दिवस भी साथ-साथ है। चूंकि 5 सितम्बर को हमारे देश के कर्मठ व महान नेता व भूतपूर्व राष्ट्रपति का डाक्टर सर्वपल्ली राधकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इसी महान उद्देश्य को लेकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर जवाहर समिति 9 ए साकेत नगर में शिक्षकों का सम्मान टीका, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, उपहार व स्वल्पाहार द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चो ने टीचर बनकर विभिन्न रोचक हास्य नाटक, नृत्य नाटिका व भाषण का मंचन किया जिसे उपस्थित सभी लोगो ने खूब सराहा।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments