राजधानी में पहली बार कॉलोनी के शिक्षकों का सम्मान


भोपाल । भगवान श्री गणेश बुद्धि के देवता है। कितना अद्भुत संयोग है कि जिस समय पृथ्वी पर भक्त जगह-जगह मन्दिरों में बुद्धि के देवता की भक्ति में लिप्त है। उसी समय ऐसे ही समय में हमारे बच्चों को अपने ज्ञान के प्रकाश से रोशन करने वाले शिक्षकों के सम्मान का दिवस भी साथ-साथ है। चूंकि 5 सितम्बर को हमारे देश के कर्मठ व महान नेता व  भूतपूर्व राष्ट्रपति का डाक्टर सर्वपल्ली राधकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इसी महान उद्देश्य को लेकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर जवाहर समिति 9 ए साकेत नगर में शिक्षकों का सम्मान टीका, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, उपहार व स्वल्पाहार द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चो ने टीचर बनकर विभिन्न रोचक हास्य नाटक, नृत्य नाटिका व भाषण का मंचन किया जिसे उपस्थित सभी लोगो ने खूब सराहा।




Comments