भोपाल। शारदा विद्या मंदिर बरखेड़ी कलां भोपाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ईको-फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा बनाने की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गजानन फाउंडेशन की कुमारी प्रियंका वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यशाला में शारदा विद्या मंदिर के छात्रों को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा बनाना सिखाया गया। कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाई और खुशी - खुशी अपने घर ले गए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिफाली गौतम ने इस कार्यशाला की सरहाना की और विद्यार्थियों को घर पर मिट्टी के गणेश जी स्तापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments