शरद विद्या मंदिर में ईको-फ्रेंडली गणेश जी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


भोपाल। शारदा विद्या मंदिर बरखेड़ी कलां भोपाल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ईको-फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा बनाने की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गजानन फाउंडेशन की कुमारी प्रियंका वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यशाला में शारदा विद्या मंदिर के छात्रों को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए मिट्टी के गणेश भगवान की प्रतिमा बनाना सिखाया गया। कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही सुन्दर मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाई और खुशी - खुशी अपने घर ले गए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिफाली गौतम ने इस कार्यशाला की सरहाना की और विद्यार्थियों को घर पर मिट्टी के गणेश जी स्तापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।



Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट