Skip to main content

उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुटे साहित्यकार


हिंदी को वैश्विक स्तर पर एक सूत्र में लाने का प्रयास


ताशकंद । विश्व मैत्री मंच द्वारा उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के ग्रैंड प्लाज़ा सभागार में भारत, अमेरिका तथा उज्बेकिस्तान देशों से आए 32 साहित्यकारों ने साहित्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा विमर्श कर हिंदी को वैश्विक स्तर पर एक सूत्र में लाने का प्रयास किया। विदेशी धरती पर माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण बिजली के दीपों एवं अनिता राज द्वारा सरस्वती वंदना की नृत्यमय प्रस्तुति से सभागार जगमगा उठा। उद्घाटन सत्र में मुंबई से आई लक्ष्मी यादव के कथा संग्रह रिश्तो की जंजीर, ज्योति गजभिए के कथा संग्रह बिन मुखौटे के दुनिया, सविता चड्डा के लेख संग्रह पांव जमीन पर निगाह आसमान पर, साधना वैद के लघुकथा संग्रह तीन अध्याय, डॉ यास्मीन खान के कविता संग्रह संवेदना के स्वर तथा अनिता राज की यात्रा संस्मरण की पुस्तक का लोकार्पण संस्था अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, कार्यक्रम  अध्यक्ष डॉ विद्या सिंह, मुख्य अतिथि डॉ स्वामी विजयानंद तथा विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष कुमार पांडेय और विजय कांत वर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।



मुंबई से आई  प्रभा शर्मा सागर ने "पानी की कहानी,पानी की जुबानी " नाटक की एकल नाट्य प्रस्तुति की ।
संतोष श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा " विश्व मैत्री मंच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को एक मंच पर लाने में प्रयासरत  है साथ ही भारतीय चित्रकला, नाट्य कला एवं संगीत को भी विश्व मंच पर प्रतिष्ठित करने में कटिबद्ध है।" परिचर्चा के विषय "21वीं सदी की कविताओं में स्त्री विमर्श" पर विषय  प्रवर्त्तक वरिष्ठ लेखिका डॉ प्रमिला वर्मा ने कहा, बीसवीं सदी में लिखी कविताएँ आज भी प्रासंगिक हैं, तो क्या हम मान सकते हैं कि समाज बदल गया है ? उन्होंने प्रसिद्ध विचारक कार्ल मार्क्स का उदाहरण  देते हुए उनके द्वारा लिखी हुई  "पूँजी" के पहले खंड में कहा कि अब उस हाथ को विश्राम करने दो जिससे तुम चक्की पीसती हो ...और धीरे से सो जाओ... मुर्गा बांग देकर सूरज निकलने का ऐलान करें तो भी मत उठो ।..आज  औरत चक्की नहीं पीस रही है फिर भी चक्की की तरह पिस रही है। "
फ्लोरिडा अमेरिका से आई आशा फिलिप ने स्त्री की सार्वभौमिक अथिति को लगभग एक जैसा बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उज्बेकिस्तान के लेखक अबरार तथा थॉमस ने अपने देश में नारी को  पुरुष से कमतर नहीं आंका।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में वरिष्ठ लेखिका सविता चड्डा ने कहा, स्त्री विमर्श के लेखन ने ऐसी रोशनी का काम किया है जिसमें महिलाओं को  प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिका को सम्मानपूर्वक निभाने में सहायता की है। उन्होंने अपनी कविता का उल्लेख भी किया "माथा झुका के कुछ पाना, पाना नहीं होता। सम्मान गवां के कुछ पाना, पाना नहीं होता। यूं तो मिल सकते हैं सबको, दुनिया में समुंदर। पर समुंदर ही तो दुनिया में सब कुछ नहीं होता।" 
प्रमुख वक्ताओं में डॉ क्षमा पांडे ने कहा, 21वीं सदी की काव्य धारा में स्त्री विमर्श प्रमुख विषय के रूप में विद्यमान है। उसका प्रमुख कारण एक तरफ समाज में व्याप्त भीषण अत्याचार जघन्य अपराध यौन उत्पीड़न घरेलू हिंसा जैसी विकराल समस्याएं समाज में फैली हुई हैं, वहीं दूसरी ओर आज की नारी राजनैतिक, सामाजिक तथा प्रशासनिक उच्च पदों पर पदस्थ है तथा अंतरिक्ष की उड़ान भरने में सक्षम है आधुनिक कवियों और कवयित्रियों में प्रमुख रूप से हरकीरत हीर, चंद्रकांत देवताले, मनोरमा द्विवेदी, क्षमा पांडेय,  संतोष श्रीवास्तव  ने स्त्री को अपनी कविता का केंद्र बिंदु बनाया है। 
डॉ राकेश सक्सेना ने कहा, इक्कीसवीं सदी के काव्य में स्त्री विमर्श हमारे समय,देशकाल व पूरे परिदृश्य से जुड़ा है। ये विमर्श पुरुषों का विरोध नहीं करता अपितु पुरुषों की मानसिकता का विरोध करता है। इस सदी के लेखन का उद्देश्य मानवीय समाज की स्थापना है । अन्य सत्रों में साहित्य की विभिन्न विधाओं गीत, ग़ज़ल कविता और लघुकथा पाठ ने समां बांधा। संस्था ने सभी प्रतिभागियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।



Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...