Skip to main content

अपारशक्ति एक बेहतर अभिनेता है जो मैं हूं: आयुष्मान खुराना


मुम्बई। बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक हिट होने के साथ, आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सबसे बैंकर स्टार में से एक बन गए हैं। सुपरस्टार का भाई भी अब इंडस्ट्री में लहर बना रहा है। हाल ही में आयोजित इंडिया चौपाल में अपारशक्ति के बारे में बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि उनका मानना है कि अपारशक्ति एक बेहतर अभिनेता हैं। चरित्र अभिनेता बनना और लोगों को जोडऩा बहुत मुश्किल है। अपारशक्ति ने अपनी हाल की फिल्मों में एक अद्भुत काम किया है और मुझे लगता है कि वह मुख्य अभिनेता बनने के लायक हैं। 
अभिनेता ने अपनी विभिन्न शैलियों के बारे में भी खोला। उन्होंने कहा कि अपरशक्ति एक बहिर्मुखी है और उसके पीआर कौशल बहुत बेहतर हैं। मुझे लोगों को खोलने में समय लगता है। अपारशक्ति के और भी दोस्त हैं जो मेरे पास हैं। यह पूछे जाने पर कि अगर उनका पीआर कौशल बेहतर होता तो उनका संघर्ष आसान होता, अभिनेता ने कहा, संघर्ष तो होगा ही। मुझे अपनी पहली फिल्म मिल गई होगी। वास्तव में, अंधधुंध के लिए, मैंने शूजीत सरकार को बुलाया और मुझे मौका देने के लिए कहा। एक सफल अभिनेता होने के बाद भी, मैंने उस विशेष फिल्म के लिए एक स्क्रीन टेस्ट दिया। यह एकमात्र फिल्म है जिसके लिए मैंने निर्देशक को खुद बुलाया था। 
अपनी बेल्ट के तहत कई व्यावसायिक और गंभीर रूप से सफल फिल्मों के साथ, अब कुछ निश्चित फिल्में हैं जो केवल आयुष्मान की फिल्में हैं? मेरी पहली फिल्म विक्की डोनर ने एक बेंचमार्क सेट किया था। यह लगभग एक केस स्टडी की तरह है जहां हमने इस तरह के एक वर्जित विषय के बारे में इतने खुले तरीके से बात की थी और इसे लोगों द्वारा स्वीकार किया गया था। उसके बाद मेरी किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन तब दम लगा के हईशा ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि फिल्मों के बारे में चलन शुरू हुआ जो एक विशेष कहानी है और एक सामाजिक विषय के इर्द-गिर्द घूमती है। 
मेरे पास पूर्वाग्रह नहीं है:
मैं एक अभिनेता के रूप में बहुत ही स्वीकार्य हूं। मेरे पास पूर्वाग्रह नहीं है। मेरा मानना है कि एक स्थापित निर्देशक की फिल्म भी फ्लॉप हो सकती है और एक नया निर्देशक हिट दे सकता है। मैं नए विचारों और नए लोगों के लिए खुला हूं। उन्होंने कहा, किसी को भी एक महान विचार हो सकता है। अपने समकालीनों द्वारा की गई भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि वह रणवीर सिंह की भूमिकाओं की पसंद से प्रेरित है। वह एक बहुत ही बहुमुखी अभिनेता है जो कुछ भयानक भूमिकाएँ कर रहा है। वह फिल्मों की अपनी पसंद और कपड़ों के अपने विकल्पों के साथ बहुत बहादुर है।


Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...