चुनौतीपूर्ण समय में तकनीक का उपयोग कर उचित प्रबंधन करें: पाण्डेय


आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के 76 पुलिसकर्मियों को डायल-100 का दो दिवसीय प्रशिक्षण


भोपाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक युग के चुनौतीपूर्ण समय में तकनीक का उपयोग कर पुलिसबल का और भी उचित प्रबंधन किया जा सकता है तथा समय की बचत की जा सकती है । पाण्डेय पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में प्रदेश के 31 जिलों से आए आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक स्तर के 76 पुलिसकर्मियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन को संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डायल-100 बीना सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया । पाण्डेय ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में आए सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने थानों में जाकर डायल.100 इंटीग्रेटेड पोर्टल के माध्यम से उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एफ़आरव्ही. व्दारा की जाने वाली कार्रवाई की सतत निगरानी रखें एवं की गई कार्रवाई का फीडबैक दर्ज करें। प्रशिक्षण उपरांत पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । समापन कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक डायल-100 धर्मवीर सिंह उपपुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन/ट्रेनिंग) शिवकुमार गुप्ता, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इसलिये दिया प्रशिक्षण:
यह पुलिसकर्मी अपने-अपने थानों में डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल पर कार्य करते हैं तथा डायल-100 व्दारा दी गई सूचना पर थानों दारा की गई कार्रवाई को अपडेट करते हैं । पुलिसकर्मियों का यह दो दिवसीय प्रशिक्षण डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल में हुये अपग्रेडेशन से अवगत कराने हेतु प्रदान किया गया ।  
तमाम तकनीकी से कराया अवगत: 
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 17 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 बीएम शाक्य द्वारा किया गया । प्रशिक्षण में आये पुलिस कर्मियों को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण कराया गया एवं उन्हे काल टेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष में की जाने वाली कार्रवाई संबंधी तकनीकी जानकारी दी गयी तथा उन्हे डायल-100 दारा किसी सूचना पर की जाने वाली कार्रवाई को डायल-100 इंटीग्रेटेड पोर्टल के माध्यम से अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया गया ।



Comments