हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें : प्रतिभा


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, दरिंदों को सरकार से सजा दिला कर रहेंगे


ललितपुर। देश में हो रहे बेटियों के साथ अत्याचारों का विरोध करते हुए ललितपुर जनपद की समस्त आंगनवाड़ी बहनों ने यह कसम खाई है कि हम अत्याचारी दरिंदों को सरकार से सजा दिलाकर रहेंगे। हर बेटी की रक्षा करना समाज के नाते हमारा भी कर्तव्य बनता है। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। उक्त विचार प्रकट करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महासंघ की जनपद ललितपुर जिला अध्यक्ष प्रतिभा कौशिक ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए उन चारों दरिंदों को जिससे उस बेटी को इंसाफ मिल गया उस पुलिस भाई को हम सभी बहने बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं । प्रतिभा कौशिक ने कहा कि अपराध को रोकना हम सभी लोगों का मौलिक कर्तव्य बनता है। हमारी सभी बहनों ने शपथ ली है कि हम अपनी बेटियों की रक्षा स्वयं करेंगे और उन्हें इतना जागरूक करेंगे कि वह मैं स्वयं अपनी रक्षा कर सकें । प्रतिभा ने कहा कि नारी शक्ति हमेशा जिंदाबाद है, थी और रहेगी। उन्होंने कहा कि उनको रानी लक्ष्मीबाई, मां दुर्गा, मां चंडी बनाएंगे और राक्षसों का वध वह स्वयं करेंगी। 



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन