भोपाल। विगत दिनों लॉजिस्टिक्स विभाग की विभागीय हिन्दी ई-पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राकेश सिंह, महाप्रबंधक (एमएम व सीडीसी) व अध्यक्षता अपर महाप्रबंधक (लॉजिस्टिक्स) वायएस सिंह ने की । अपने उदबोधन में राकेश सिंह, महाप्रबंधक (एमएम व सीडीसी) ने हिन्दी को दिल से जुड़ी हुई भाषा बताया और कहा कि विभाग की यह पत्रिका ज्ञानार्जन व विभाग से जुड़ी गतिविधियों से रूबरू होने का माध्यम है । कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष वाईएस सिंह ने विभाग की चुनौतीपूर्ण कार्यप्रणाली के बीच इस पत्रिका के प्रकाशन पर संपादक मण्डल को बधाई देते हुए इसे रचनात्मक अभिव्यक्ति आगे लाने का माध्यम बताया । इस अवसर पर राजभाषा विभाग की वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने उपस्थित होकर विभाग में चल रही गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की । कार्यक्रम में विशेष रूप से अपर महाप्रबंधक एनसी नस्कर भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विभागीय हिन्दी समिति के सचिव रजनीकान्त चौबे व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मनोज नीलाम्वर द्वारा किया गया ।
भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
Comments