भोपाल। विगत दिनों लॉजिस्टिक्स विभाग की विभागीय हिन्दी ई-पत्रिका का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राकेश सिंह, महाप्रबंधक (एमएम व सीडीसी) व अध्यक्षता अपर महाप्रबंधक (लॉजिस्टिक्स) वायएस सिंह ने की । अपने उदबोधन में राकेश सिंह, महाप्रबंधक (एमएम व सीडीसी) ने हिन्दी को दिल से जुड़ी हुई भाषा बताया और कहा कि विभाग की यह पत्रिका ज्ञानार्जन व विभाग से जुड़ी गतिविधियों से रूबरू होने का माध्यम है । कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष वाईएस सिंह ने विभाग की चुनौतीपूर्ण कार्यप्रणाली के बीच इस पत्रिका के प्रकाशन पर संपादक मण्डल को बधाई देते हुए इसे रचनात्मक अभिव्यक्ति आगे लाने का माध्यम बताया । इस अवसर पर राजभाषा विभाग की वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने उपस्थित होकर विभाग में चल रही गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की । कार्यक्रम में विशेष रूप से अपर महाप्रबंधक एनसी नस्कर भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन विभागीय हिन्दी समिति के सचिव रजनीकान्त चौबे व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मनोज नीलाम्वर द्वारा किया गया ।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments