कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया
भोपाल । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया का एक लाख मीट्रिक टन से अधिक अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया है। कमल पटेल ने बताया कि राज्य में 11 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की गई थी, जुलाई तक भारत सरकार से 7.61 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति कर दी गई। राज्य में मानसून की समय पूर्व सक्रियता से 1.50 लाख मीट्रिक टन यूरिया की अतिरिक्त मांग निकली जिसके लिए कमल पटेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री मंडाविया से फोन पर चर्चा कर अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। कमल पटेल के आग्रह पर जुलाई माह की मांग के विरुद्ध 86,000 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध करा दिया गया था, अगस्त माह की मांग 2.25 लाख मीट्रिक टन के स्थान पर 2.52 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित हो गया है जो 27000 मीट्रिक टन अधिक है। कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश को अब तक 1 लाख 3 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है। कमल पटेल ने राज्य के किसानों के लिए अतिरिक्त यूरिया दिये जाने पर केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया है कि राज्य में यूरिया की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है, किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से यूरिया उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
Comments