Skip to main content

अपहरण और लूट की घटना का सारंगपुर पुलिस ने 24 घण्टे में किया पर्दाफाश



-कट्टे की नोक पर शराब से भरा कंटेनर लूटने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
-600 पेटी देशी शराब, एक कंटेनर, एक कार, एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस सहित 77 लाख रुपए का सामान आरोपियों से जप्त

सुनील धनगर

सारंगपुर(राजगढ़) । जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई अपहरण एवं लूट की एक बड़ी घटना का खुलासा करने में जिले की पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है। अपराधियों ने कट्टे की नोक पर शराब से भरा कंटेनर लूट कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, परंतु आरोपियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में पुलिस टीम ने शराब का कंटेनर लूटने वाले 5 आरोपी व एक विधि विरोधी बालक को अभिरक्षा में लिया है। 

26 जून को ग्राम सादनखेड़ी के कुछ नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि क्षेत्र के पास ही कुछ लोगों ने डरा धमका कर कंटेनर चालक से उसका कन्टेनर लूटकर ले गये है, सूचना लगते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। एसपी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी सारंगपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक करने हेतु गठित संयुक्त टीम के सदस्य ग्राम सादनखेडी पहुंचे और फऱियादी ईश्वर सरगरा पिता तेजराम सरगरा निवासी राजीव गाँधी नगर उज्जैन से घटना के बारे में पूछताछ कर उसके द्वारा बताए गए वृतांत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मौके पर ही अप.क्र.00/21 धारा 394 भादवि के तहत देहाती नालसी लेख की गई। 25 जून को शाम के 5.30 बजे बड़वाह की शराब फैक्ट्री से आयसर कन्टेनर क्र. एमपी-09- जीजी-9905  मे 1600 पेटी शराब भरकर बड़वाह से इन्दौर, सांवेर, उज्जैन होते हुए सुसनेर वेयरहाउस पर छोड़ने के लिये लेकर निकला था जिसमे 1200 पेटी देशी मदिरा प्लेन ओर 400 पेटी देशी मदिरा मसाला भरी हुई थी। तभी माँगलिया वायपास पर पहुचने पर पीछे से एक सिल्वर रंग की कार से आये चार व्यक्तियो ने कार को ट्रक के आगे अडाकर मुझे कंटेनर से नीचे उतार दिया व मेरे सिर पर देशी कट्टा अडाकर मेरे हाथ पैर बांध दिये और कंटेनर लूटकर ले गये। 

फरियादी के बताए अनुसार पुलिस टीम ने अग्रिम विवेचना कर कंटेनर की पतारसी शुरू की गई, यहां पुलिस की टीम तथ्यों को खंगालने की कोशिश कर रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सादनखेडी से लूटा गया ट्रक ग्राम पटाडिया धाकड़ की तरफ जा रहा है,  जिसमे कुछ लोग बैठे हुए है, उसका पीछा करती हुई एक कार भी चल रही है। सूचना पर तत्काल कंटेनर की तलाश हेतु पटाडिया धाकड़ पहुँचकर देखा तो कंटेनर सड़क के एक ओर खड़ा हुआ था और उसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे, ट्रक में सवार सभी संदेही पुलिस को देखकर भागने लगे परंतु मौके पर पुलिस टीम की घेराबंदी होने के चलते पकड़ा गए, पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त कार पुलिस टीम को आता देखकर भगा ले जाने के बारे में बताया। मौके पर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उक्त कार की तलाश हेतु थाना प्रभारी लीमा चौहान,  रामकुमार रघुवंशी, एसडीओपी कार्यालय सारंगपुर का बल व थाना लीमा चौहान के बल की टीम को रवाना किया गया। जिनके द्वारा अकोदिया नाका सारंगपुर में नाकाबंदी लगाई गई व आने जाने वाली कारो की तलाश की गई, तभी ब्यावरा तरफ से एसेंट कार आती दिखी जिसे फोर्स द्वारा रोका गया और कार में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जल्द ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। मौके पर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाने लेकर थाना पहुंचे जहां आरोपी बद्री लाल परमार उम्र 48 साल निवासी आसारेेटा थाना तलेन, मेहरबान सिंह उर्फ राजू मालवीय उम्र 27 साल निवासी खजराना इंदौर, रामबाबू जाटव उम्र 30 साल निवासी आसारेटा हाल खंडवा रोड इंदौर, राजकुमार सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी खजराना इंदौर, सुमित गौड़ उम्र 30 साल निवासी उज्जैन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटा गया एक कंटेनर क्रमांक एमपी-09-जीजी-9905 कीमती 20 लाख रुपए, 1600 पेटी देशी शराब कीमती 50 लाख रुपए, नगदी 250 रूपये, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, एक बैसबॉल का डंडा व एक एसेंट कार एमएच 12 एनबी 2910 कीमती 7 लाख रूपए सहित कुल 77 लाख का मशरूका जप्त किया गया। एवं घटना कारित करने वाले 5 आरोपी व एक विधि विरोधी बालक को अभिरक्षा मे लिया गया है, जिनका पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जावेगी।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात संज्ञान में आयी कि इंदौर के रहने वाले आरोपी रामबाबू जाटव ने अपने रिश्तेदार सुमित गौड़ को काफी समय पूर्व से बताकर रखा था कि तुम लोग बड़वाह फैक्ट्री से निकने वाली गाडियो पर नजर रखना किसी दिन हम लोग कोई आसान टास्क वाली गाड़ी को लूट लेंगे जिससे अच्छा खासा पैसा मिलेगा। घटना दिनांक को सुमित गौड़ ने बड़वाह  फैक्ट्री से निकलने वाली गाड़ियों पर नजर रखी और कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीजी 9905  के बारे में रामबाबू जाटव को सूचना दी गई, रामबाबू ने अपने दो साथी मेहरबान निवासी इन्दौर व राजकुमार निवासी इन्दौर को बुला लिया और आसारेटा थाना तलेन मे रहने वाले बद्रीलाल परमार से बात की और बताया कि हम लोग शराब से भरी एक गाडी को लूटने वाले है जिसे हम तुम्हारी तरफ लेकर आयेंगे जिसे तुम कही ठिकाने लगा देना तो बद्रीलाल ने गाड़ी ठिकाने लगाने की हाँ भर ली इसके बाद रामबाबू जाटव, सुमित गौड, मेहरबान, राजकुमार ने मिलकर मांगलिया बायपास पर शराब से भरे कंटेनर को लूट लिया और सारंगपुर क्षेत्र मे लेकर आ गये आरोपी बद्रीलाल के बताये अनुसार सभी लोग मिलकर गाड़ी को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे इतने में पुलिस को सूचना लग गई और पुलिस ने प्रयास करके सम्पूर्ण घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया। 

प्रेसवार्ता के दौरान जिला कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा पुलिस टीम को 10000 की राशि का पुरस्कार दिया गया। वही क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार ने जिला कप्तान सहित पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। कल महावैक्सीन अभियान के तहत टीकाकरण में मुकेशवाड़ी के युवा मज्जू उस्ताद को तीन माह पहले एक भाग मे लकवा हो गया था। टीकाकरण के बाद उनके आधे शरीर की कार्य क्षमता पुनः  संचालित हो गई। मज्जू भाई आज थाने पर पहुंचकर एसपी व विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। उसी अवसर पर एसपी श्री शर्मा के द्वारा नशा नहीं करने की बात कहते हुए उन्हें बीड़ी छोड़ने का आग्रह किया तो तत्काल उन्होंने वहीं पर आज से नशा नहीं करने की शपथ ली। उक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोयस दास व उनकी टीम में थाना प्रभारी सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़, लीमा चौहान, उनि रामकुमार रघुवंशी, अभय सिंह, गोविन्द मीणा, पंकज शाक्य, एमएल यादव, पीएल ठाकरे, जेपीएच तिर्की, प्रआ जवसिंह परमार, जितेन्द्र भिलाला, सतेन्द्र रघुवंशी, श्याम शर्मा, मिथुन कटारा, सतेन्द्र जाट, निलेश पंत, अर्जुन, नवाब सिंह,महिला रीना राजपूत, राजेन्द्र, अर्जुन, महेश भिलाला, राकेश चौखटिया, दिवाकर वर्मा व सायबर सेल राजगढ से विनोद मीणा, आर. रवि कुशवाह, शशांक यादव महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।



Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...