ओल्ड मिनाल के एक्यूप्रेशर पार्क में सामूहिक पौधरोपण



-गंगा दशहरा पर रहवासियों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

भोपाल। नगर निगम के वार्ड 65 में "पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान" की शुरुआत रविवार को हुई। ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड भोपाल के रहवासियों द्वारा एक्यूप्रेशर पार्क में सामूहिक रूप से गंगा दशहरा के उपलक्ष में पर्यावरण की रक्षा एवं समृद्धि हेतु तथा प्राणवायु संचरण वृद्धि हेतु पूरे उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते हुए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक कॉलोनी में पौधरोपण एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु रहवासियों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर तय किया गया कि वृक्ष संरक्षण टीम  प्रत्येक कॉलोनी में नए वृक्ष लगाएगी। उनका संरक्षण करने के लिए रहवासियों को प्रेरित करेगी तथा पार्को का नवीनीकरण और संरक्षण करेगी । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद संजय वर्मा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राखी परमार, सहित ओल्ड मिनाल के रहवासी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी रहवासियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से प्रत्येक  अवकाश एवं सभी पर्वों को अपने प्रिय जनों की यादगार के रूप में प्रत्येक परिवार द्वारा एक-एक वृक्ष लगाने की शपथ ली गई। इसके साथ ही पूरे वर्ष भर इसी तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम आसपास की खाली जगह में करने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया और इस हरियाली कार्यक्रम को एक विशाल आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का सामूहिक निश्चय किया गया। इस कार्यक्रम में सभी रहवासी समितियों, हास्य क्लब के सदस्यों, योग केंद्र के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अपना अमूल्य सहयोग दिया ।



Comments