महिलाओं के लिए सोशल मीडिया की सुरक्षा और सावधानी पर सेमीनार आयोजित



-सायबर अपराध से सुरक्षा और उपायों तथा पुलिस सहायता पर हुई चर्चा

भोपाल। महिलाओं के लिए सोशल मीडिया की सुरक्षा और सावधानी विषय को लेकर 'वसुंधरा एक सार्थक पहल' संस्था के द्वारा ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग से सहायक पुलिस महानिरीक्षक अलका त्रिवेदी शुक्ला एवं सायबर सेल की उप पुलिस अधीक्षक ॠचा जैन के द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य अनलाइन  साइट्स पर हो रहे सायबर अपराध से महिलाएं कैसे सुरक्षित रहें एवं फेक आईडी कैसे पहचाने, इस विषय पर सभी तरह की जानकारी दी। साथ ही ऐसी परिस्थिति में पुलिस की सहायता किस प्रकार ली जा सकती है, इस विषय पर जानकारी प्रदान की । इस वर्चुअल मीट में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनकी समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के हल प्राप्त किए। इस वर्चुअल मीट में जहां एक ओर उप पुलिस अधीक्षक ॠचा जैन ने तकनीकी तौर पर सभी बिंदुओं पर स्लाईड द्वारा प्रकाश डाला कि किंस तरह बच्चों के इंटरनेट उपयोग में हम महिलाओं को क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिये, साथ ही युवतियां एवं स्कूल गोईंग बच्चियाँ अपने को कैसे सुरक्षित रखें । वहीं एआईजी अलका शुक्ला ने अपने अनुभवों को भी शेयर किया और बहुत सरल तरीके से अपराध और अपराधिक प्रवृत्ति के बारे में काफी विस्तृत जानकारी दी । मीटिंग में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती ऊषा खरे  ने भी अपने विचार व्यक्त किये । संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि 'विन क्लब' महिलाओं के लिए इस तरह के सभी सामयिक विषयों पर वर्चुअल मीटिंग्स के जरिए जागरूकता के कार्यक्रम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । क्लब की पदाधिकारी डा. ज्योति रावत एवं बीनू धीर ने इस वर्चुअल मीट का संचालन सफलतापूर्वक किया । मीटिंग सवा घंटे चली एवं उसके बाद भी महिलाओं के प्रश्न खत्म नहीं हो रहे थे । अब जल्दी ही इस मीटिंग का दूसरा पार्ट भी कवर किया जाएगा ।

Comments