वृक्षारोपण और संरक्षण अब अपना कर्तव्य



दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ

भोपाल । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की जूम मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार भारत भर में 350 समूहों ने अपने घर, पार्क, स्कूल और मंदिर परिसरों में परिवार के साथ पौधारोपण किया।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साथ आज सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य को अपना कर्तव्य मानकर वृक्षारोपण किया और संरक्षण का नियम भी लिया।



 इस सम्बंध में हेमलता जैन रचना ने बताया कि फेडरेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण को अपना वृहद आयोजन बनाकर देश भर में एक क्रांति खड़ी कर सदस्यों को पर्यावरण के प्रति उनकी अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया एवं वायुमंडल में कम हो रही आक्सीजन के बारे में चेताया। जूम मीटिंग में वास्तुविद प्रोफेसर उमेश पांडे इंदौर ने वास्तु के अनुसार एवं कई औषधीय पौधों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी, साथ ही जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधे लगाने की सिफारिश की। सभी समूहों के सदस्यों ने ऐसा ही कर आज के पर्यावरण दिवस को एक उत्सव के रूप में मना कर फेडरेशन को अपनी गतिविधियों से परिचित करने हेतु अपने  फोटो भेजे। फ़ेडरेशन द्वारा चयनीत विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समूह के इस अनुकरणीय कार्य से जुड़कर अन्य लोगों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और अपने अपने फोटो फेडरेशन के पास भेजे, साथ ही संकल्प भी लिया कि हम पेड़ों को संरक्षण देकर पल्लवित करेंगे और भविष्य में इनके पालन पोषण की समस्त जिम्मेदारी निभाएंगे ताकि भविष्य में ऑक्सीजन कनवर्टर की जरूरत न पड़े। इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक राजेन्द्र जैन टीआई भोपाल, संयोजक मोदी आजाद जैन, विपिन जैन भोपाल एवं इंजीनियर विनय जैन जबलपुर थे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार माना।



Comments