राममंदिर ट्रस्ट घोटाले के विरोध में एनएसयूआई ने बजरंगबली को सौंपा ज्ञापन



पुलिस ने दर्ज किया एनएसयूआई के नेताओं पर मुकदमा, आशुतोष चौकसे गिरफ्तार

भोपाल। अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में हुए करोड़ों के घोटाले के विरोध में भोपाल एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में भगवान राम के प्रमुख भक्त हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा।चौकसे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के हजारों हजार लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार अरबों रुपये दान किये थे जिससे रामलला का भव्य मंदिर बन सके लेकिन भाजपा और संघ से जुड़े चंपत राय ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए घोटाला कर दिया जिसके विरोध में हमने हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा है।

चौकसे ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने 2 करोड़ की जमीन को 10 मिनट बाद 18.5 करोड़ में खरीदा यानी सीधा सीधा इसमे 16.5 करोड़ का घोटाला किया है। एनएसयूआई के समर्थ समाधिया ने बताया कि इसी घोटाले के विरोध में हम सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता हनुमानजी को ज्ञापन सौंपने आये थे, लेकिन भाजपा सरकार के दवाब में पुलिस ने हमारे जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे को गिरफ्तार किया है और उन पर मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट