भोपाल। दो कुलों को रोशन करने वाली देश की बेटियों के बेहतर जीवन प्रबंधन के लिए संकल्पित देश की जानीमानी संस्था एजु जी लाइफ ने 'थिंक ग्रीन' विषय को लेकर बेटियों द्वारा पौधरोपण करवाया गया। इस अवसर पर सागर की जानी मानी महिला विशेषज्ञ डॉक्टर गिडियन भी बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुंची और उन्हें पौधरोपण से भविष्य में मिलने वाली ऑक्सीजन, शुद्ध पर्यावरण के महत्व व उत्तम स्वास्थ्य लाभ को लेकर चर्चा भी की। इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर और सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सुश्री दीपा तिवारी भी उपस्थित थीं। विंध्या शिक्षा एवं प्रचार समिति अंतर्गत उप शाखा एजु जी लाइफ की संस्थापक डॉ एचआर लता ने बताया कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य ही लड़कियों के लिए निःशुल्क जीवन प्रबंधन पाठशाला उपलब्ध कराना है। डॉ लता के अनुसार इस प्रोग्राम के तहत विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों का शिक्षण-प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोशिश है कि लड़कियों को सशक्त बनाया जा सके ताकि वह समाज में निर्णायक भूमिकाओं को निभा सके।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments