एजु जी लाइफ संस्था ने बेटियों से पौधरोपण कर बताया पर्यावरण का महत्व



भोपाल। दो कुलों को रोशन करने वाली देश की बेटियों के बेहतर जीवन प्रबंधन के लिए संकल्पित देश की जानीमानी  संस्था एजु जी लाइफ ने 'थिंक ग्रीन' विषय को लेकर बेटियों द्वारा पौधरोपण करवाया गया। इस अवसर पर सागर की जानी मानी महिला विशेषज्ञ डॉक्टर गिडियन भी बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुंची और उन्हें पौधरोपण से भविष्य में मिलने वाली ऑक्सीजन, शुद्ध पर्यावरण के महत्व व उत्तम स्वास्थ्य लाभ को लेकर चर्चा भी की। इस अवसर पर संस्था की डायरेक्टर और सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सुश्री दीपा तिवारी भी उपस्थित थीं। विंध्या शिक्षा एवं प्रचार समिति अंतर्गत उप शाखा एजु जी लाइफ की संस्थापक डॉ एचआर लता ने बताया कि हमारी संस्था का मूल उद्देश्य ही लड़कियों के लिए निःशुल्क जीवन प्रबंधन पाठशाला उपलब्ध कराना है। डॉ लता के अनुसार इस प्रोग्राम के तहत विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों का शिक्षण-प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोशिश है कि लड़कियों को सशक्त बनाया जा सके ताकि वह समाज में निर्णायक भूमिकाओं को निभा सके।



Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन