मप्र के गौरव अर्थ मुकेश जैन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित



भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं को और अधिक मनोबल बढ़ाने के साथ ही शक्तिशाली बनाने के उद्देश्य अन्य युवाओं को प्रेरित करने के लिए हाल ही में मध्यप्रदेश से यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए होनहार प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के गौरव अर्थ जैन पुत्र मुकेश जैन जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर सोलवा स्थान प्राप्त किया है  को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सफल प्रतिभागियों को प्रदेश में अन्य युवाओं को सफल बनाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करने हेतु कहा। अर्थ जैन को विशेष रुप से उन्होंने सम्मानित करते हुए कहां के मध्यप्रदेश की धरती पर भी अर्थ जैन जैसे युवा होनहार युवक तैयार हो जिससे देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन हो।

Comments