भोपाल। राष्ट्रपति पदक प्राप्त, अनेक ग्रंथों के लेखक तथा विंध्य क्षेत्र के प्रथम डी-लिट् देश के जानेमाने साहित्यकार एवं समालोचक डॉ नागेंद्र सिंह "कमलेश" एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शुशीला सिंह का विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं उनकी पत्नी ललिता गौतम ने राजधानी स्थिति अपने सरकारी निवास पर डॉ सिंह को शॉल एवं उनकी पत्नी श्रीमती सिंह को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती ललिता गौतम ने उनके पति एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के छात्र राजनीति से लेकर उनके अध्यक्ष बनने के कार्यकाल तक डॉ नागेंद्र सिंह कमलेश के संरक्षण एवं सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की आगे भी उनका और उनके परिजनों का सहयोग एक परिवार की तरह मिलता रहेगा। दरअसल डॉ नागेंद्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्री मती शुशीला सिंह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आग्रह पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने भोपाल एम्स अस्पताल आये थे। सिंह दम्पति एवं उनके परिवारजनों ने भी विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम के इस आत्मीयता पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हमेशा उनके साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments