विधानसभा अध्यक्ष ने किया डॉ नागेंद्र सिंह और उनकी पत्नी का सम्मान



भोपाल। राष्ट्रपति पदक प्राप्त, अनेक ग्रंथों के लेखक तथा विंध्य क्षेत्र के प्रथम डी-लिट् देश के जानेमाने साहित्यकार एवं समालोचक डॉ नागेंद्र सिंह "कमलेश" एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शुशीला सिंह का  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम  एवं उनकी पत्नी ललिता गौतम ने राजधानी स्थिति अपने सरकारी निवास पर डॉ सिंह को शॉल एवं उनकी पत्नी श्रीमती सिंह को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती ललिता गौतम ने उनके पति एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के छात्र राजनीति से लेकर उनके अध्यक्ष बनने के कार्यकाल तक डॉ नागेंद्र सिंह कमलेश के संरक्षण एवं सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की आगे भी उनका और उनके परिजनों का सहयोग एक परिवार की तरह मिलता रहेगा। दरअसल डॉ नागेंद्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्री मती शुशीला सिंह विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के आग्रह पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने भोपाल एम्स अस्पताल आये थे। सिंह दम्पति एवं उनके परिवारजनों ने भी विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम के इस आत्मीयता पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हमेशा उनके साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया।

Comments