भोपाल। राजधानी भोपाल में करवा चौथ के पहले शहर के अलग अलग जगहों पर प्री-करवा चौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। राजधानी के 9 बी साकेत नगर के सिद्धहेश्वर मंदिर परिसर में प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाएं अलग अलग अंदाज में दिखाई दी। यहां सब ट्रेडिशनल ड्रेस पहनें और हाथों पर मेहंदी लगाए हुए थे। सबसे पहले सभी ने महिलाओं द्वारा नाट्य की प्रस्तुति कर करवाचौथ की कथा व महत्व बताया गया और गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस सम्बंध में प्रगति श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेलिब्रेशन का मकसद यंग जेनरेशन को कल्चर से जोड़कर, उन्हें इसके महत्व के बारे में बताना है। कई जगहों पर करवाचौथ पर प्री-पार्टी हुई। इसमें डांस व रैंप वॉक हुआ। इस मौके पर करवा चौथ की थाली सजाओ प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं सज-धज कर आईं और एक साथ मेंहदी लगवाई। प्री करवा चौथ सेलिबेशन में कुछ सखियो संग श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती अम्बिका सोनी, श्रीमती प्रगति श्रीवस्तव, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती मोनिका, श्रीमती अनिता पांडे, श्रीमती योगिता टिकरिया, श्रीमती पूजा बासवानी व श्रीमती प्रिया सहित अनेक महिलाएं शामिल हुईं।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments