करवा चौथ के प्री सेलिब्रेशन में दिखे कई रंग, सजाई सुहाग की थालियां



भोपाल। राजधानी भोपाल में करवा चौथ के पहले शहर के अलग अलग जगहों पर प्री-करवा चौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। राजधानी के 9 बी साकेत नगर के  सिद्धहेश्वर मंदिर परिसर में प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाएं अलग अलग अंदाज में दिखाई दी। यहां सब ट्रेडिशनल ड्रेस पहनें और हाथों पर मेहंदी लगाए हुए थे। सबसे पहले सभी ने महिलाओं द्वारा नाट्य की प्रस्तुति कर करवाचौथ की कथा व महत्व बताया गया और गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस सम्बंध में प्रगति श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेलिब्रेशन का मकसद यंग जेनरेशन को कल्चर से जोड़कर, उन्हें इसके महत्व के बारे में बताना है। कई जगहों पर करवाचौथ पर प्री-पार्टी हुई। इसमें डांस व रैंप वॉक हुआ। इस मौके पर करवा चौथ की थाली सजाओ प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं सज-धज कर आईं और एक साथ मेंहदी लगवाई। प्री करवा चौथ सेलिबेशन में कुछ सखियो संग श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती अम्बिका सोनी, श्रीमती प्रगति श्रीवस्तव, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती मोनिका, श्रीमती अनिता पांडे, श्रीमती योगिता टिकरिया, श्रीमती पूजा बासवानी व श्रीमती प्रिया सहित अनेक महिलाएं शामिल हुईं।



Comments