इंतजार की घड़ी के लिये अब चंद्रमा को देखने से पहले देखें अपनी घड़ी: सारिका
न रहें बेकरार, आपके शहर के निश्चित समय पर करें चांद का इंतजार
भोपाल। आज शाम करवा चौथ पर आकाश में टकटकी लगाकर अब न तो चांद का इंतजार करना होगा और न ही सामूहिक पूजन में आमंत्रण का समय निर्धारित करने में कोई मुश्किल आयेगी। आपका चांद आपके शहर में कब उदित होगा और कितनी दूरी पर कितनी चमक के साथ होगा यह बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जीपीएस पर आधारित चंद्रमा का पल प्रति पल का कार्यक्रम जारी किया है।
सारिका ने बताया कि चंद्रोदय का यह समय पूर्व (ईस्ट) में क्षितिज से चंद्रमा के निकलने का समय है। अगर आपके घर-आंगन या छत से देखने पर सामने किसी इमारत या वृक्षों का अवरोध है तो यह उसके लगभग 15 मिनिट बाद कुछ उंचाई पर आने पर आपको दिख सकेगा। सारिका ने बताया कि महीनों पहले से इंतजार कराने वाला करवा चौथ का चांद मध्यप्रदेश के सिंगरौली जैसे पूर्व दिशा के शहरों में पहले उदित होते हुये पश्चिम दिशा के शहरों जैसे इंदौर, खरगौन में लगभग 30 मिनिट बाद दर्शन देगा। पंचाग एवं कैलेन्डर में प्रकाशित चंद्रोदय का समय प्रकाशन के शहर का समय होता है। पृथ्वी एवं चंद्रमा के घूमते रहते के कारण विभिन्न नगरों के लिये यह अलग-अलग होता है। मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरों में ही यह अंतर 30 मिनिट तक का हो जाता है।
सारिका ने बताया कि इस साल चंद्रमा पृथ्वी से 4 लाख किमी से कुछ अधिक दूरी पर होगा तथा इसकी इलुमिनेशन या चमक लगभग 90 प्रतिशत होगी। तो अब आप यह फिल्मी गीत गुनगुना सकती हैं कि जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई।
नगर चंद्रोदय पृथ्वी से दूरी चमक प्रतिशत
सिंगरौली रात्रि 7ः55 405325 90.7
जबलपुर रात्रि 8ः09 405335 90.6
छिंदवाड़ा रात्रि 8ः15 405332 90.6
रायसेन रात्रि 8ः17 405335 90.6
होशंगाबाद रात्रि 8ः19 405335 90.6
भोपाल रात्रि 8ः19 405336 90.6
इटारसी रात्रि 8ः20 405335 90.6
सीहोर रात्रि 8ः20 405336 90.6
उज्जैन रात्रि 8ः26 405336 90.6
इंदौर रात्रि 8ः26 405339 90.6
धार रात्रि 8ः29 405340 90.6
झाबुआ रात्रि 8ः31 405341 90.6
खरगौन रात्रि 8ः31 405340 90.6
- सारिका घारू 9009408953
Comments