Skip to main content

करवा चैथ विशेष : सारिका ने बताया जीपीएस पर आधारित शहरों के चंद्रोदय का समय



इंतजार की घड़ी के लिये अब चंद्रमा को देखने  से पहले देखें अपनी घड़ी: सारिका
न रहें बेकरार, आपके शहर के निश्चित समय पर करें चांद का इंतजार

भोपाल। आज शाम करवा चौथ पर आकाश में टकटकी लगाकर अब न तो चांद का इंतजार करना होगा और न ही सामूहिक पूजन में आमंत्रण का समय निर्धारित करने में कोई मुश्किल आयेगी। आपका चांद आपके शहर में कब उदित होगा और कितनी दूरी पर कितनी चमक के साथ होगा यह बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जीपीएस पर आधारित चंद्रमा का पल प्रति पल का कार्यक्रम जारी किया है। 

सारिका ने बताया कि चंद्रोदय का यह समय पूर्व (ईस्ट) में क्षितिज से चंद्रमा के निकलने का समय है। अगर आपके घर-आंगन या छत से देखने पर सामने किसी इमारत या वृक्षों का अवरोध है तो यह उसके लगभग 15 मिनिट बाद कुछ उंचाई पर आने पर आपको दिख सकेगा। सारिका ने बताया कि महीनों पहले से इंतजार कराने वाला करवा चौथ का चांद मध्यप्रदेश के सिंगरौली जैसे पूर्व दिशा के शहरों में पहले उदित होते हुये पश्चिम दिशा के शहरों जैसे इंदौर, खरगौन में लगभग 30 मिनिट बाद दर्शन देगा। पंचाग एवं कैलेन्डर में प्रकाशित चंद्रोदय का समय प्रकाशन के शहर का समय होता है। पृथ्वी एवं चंद्रमा के घूमते रहते के कारण विभिन्न नगरों के लिये यह अलग-अलग होता है। मध्यप्रदेश के विभिन्न नगरों में ही यह अंतर 30 मिनिट तक का हो जाता है।

सारिका ने बताया कि इस साल चंद्रमा पृथ्वी से 4 लाख किमी से कुछ अधिक दूरी पर होगा तथा इसकी इलुमिनेशन या चमक लगभग 90 प्रतिशत होगी। तो अब आप यह फिल्मी गीत गुनगुना सकती हैं कि जिसका मुझे था इंतजार, वो घड़ी आ गई।



नगर                चंद्रोदय  पृथ्वी से दूरी   चमक प्रतिशत

सिंगरौली रात्रि 7ः55 405325 90.7

जबलपुर रात्रि 8ः09 405335 90.6

छिंदवाड़ा रात्रि 8ः15 405332 90.6

रायसेन रात्रि 8ः17 405335 90.6

होशंगाबाद रात्रि 8ः19 405335 90.6

भोपाल रात्रि 8ः19 405336 90.6

इटारसी रात्रि 8ः20 405335 90.6

सीहोर               रात्रि 8ः20       405336         90.6

उज्जैन रात्रि 8ः26 405336 90.6

इंदौर रात्रि 8ः26 405339 90.6

धार रात्रि 8ः29 405340 90.6

झाबुआ रात्रि 8ः31 405341 90.6

खरगौन रात्रि 8ः31 405340 90.6


- सारिका घारू 9009408953

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...